Page Loader
कहीं आपका पैन कार्ड नकली तो नहीं, इस आसान प्रक्रिया से जानें
कहीं आपका पैन कार्ड नकली तो नहीं, ऐसे जानें

कहीं आपका पैन कार्ड नकली तो नहीं, इस आसान प्रक्रिया से जानें

Jan 23, 2022
09:00 pm

क्या है खबर?

वित्तीय लेनदेन और निवेश के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज है, इसके बिना बैंक से ज्यादा रकम निकालने और जमा करने में दिक्कत आती है। ऐसे में अगर पैन कार्ड नकली या फर्जी निकला तो आपको बैंक संबंधित काम या लेनदेन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस आसान प्रक्रिया से आप अपने पैन कार्ड की जांच कर सकते हैं कि यह असली है या नहीं। आइए जानते हैं।

जानकारी

क्या है पैन कार्ड?

पैन कार्ड (Permanent Account Number) एक यूनिक पहचान पत्र है, जिसे इनकम टैक्स विभाग जारी करता है। इसमें 10 अंकों के अल्फान्यूमेरिक नंबर मौजूद रहते हैं, जिनकी वजह से वित्तीय लेनदेन किया जाता है। पैन कार्ड में दिए गए अल्फान्यूमेरिक नंबरों से टैक्स विभाग आपकी वित्तीय जानकारी हासिल कर सकता है। आपको बता दें कि काई भी व्यक्ति पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है, लेकिन वह भारत का निवासी होना चाहिए।

इस्तेमाल

इन जगहों पर होता है पैन कार्ड का इस्तेमाल

इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के अलावा पैन कार्ड का इस्तेमाल इन जगहों पर भी किया जाता है। बैंक से लेनदेन करने में खाता खुलवाने के लिए लोन लेने और टैक्स छूट के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए सोना-चांदी और जेवरों की बड़ी खरीद के लिए शेयरों या बांड की खरीद में भी पैन का इस्तेमाल दो पहिया वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को खरीदने और बेचने के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।

जांच

इस तरह करें नकली पैन कार्ड की जांच

पैन कार्ड असली है या नकली, इस बात का पता लगाने के लिए इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर incometax.gov जाना होगा। इसके बाद वेरिफाई योर पैन पर क्लिर करें। अब आपके सामने जानकारी भरने के बॉक्स दिख रहे होंगे। यहां पर अपना पैन नंबर, नाम, जन्मतिथि और अपना मोबाइल नंबर भरकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। इस तरह आपकी स्क्रीन पर कुछ जानकारी दिखेगी, जो आपके पैन कार्ड से जुड़ी होगी। अगर जानकारी सही है तो पैन कार्ड असली है।

जानकारी

ऐप से भी कर सकते हैं जांच

NSDL ई-गवर्नेंस की ऐप के माध्यम से भी पैन कार्ड की जांच कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद पैन कार्ड में दिए QR कोड को स्कैन करना पड़ता है, जिसके बाद असली और नकली की पहचान हो जाती है।