किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में हुआ बदलाव, जानिए अब कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं तो यह जान लें कि सरकार ने नियमों में कुछ बदलाव किया है। इस योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने 11वीं किश्त देने से पहले एक ठोस कदम उठाया है। यह नया नियम नए और पुराने लाभार्थियों पर लागू होगा। आइए जानते हैं कि सरकार ने इस योजना के लिए नियमों में किस तरह का बदलाव किया है।
सबसे पहले जानें क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसकी शुरूआत 1 दिसंबर, 2018 को हुई थी। इस योजना का लाभ उन छोटे किसानों को मिलता है जो दो हेक्टेयर या इससे कम जमीन के मालिक या भूमिहीन होते हैं। किसानों को एक साल में 6,000 रुपये तीन किश्तों के रूप में 2,000-2,000 रुपयों करके मिलते हैं। ये किश्ते सीधे खाते में आती हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।
अब राशन कार्ड देना होगा जरूरी
नियमों में बदलाव के अनुसार, अब आप बिना राशन कार्ड के इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं क्योंकि सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है। पहली बार नामांकन के लिए अब राशन कार्ड के नंबर का इस्तेमाल करना होगा और इसके बाद सॉफ्ट कॉपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। ऐसा न करने वाले किसानों की 11वीं किश्त पर रोक लग सकती है, इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड जरूरी हो गया है।
पोर्टल पर दस्तावेज करने होंगे अपलोड
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में हो रहे फर्जीवाडे को रोकने के लिए सरकार ने हार्डकॉपी की बाध्यता को खत्म कर दिया है। अब इस योजना का लाभ पाने के लिए खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और घोषणापत्र की सॉफ्ट कॉपी फाइल के रूप में बनाकर अधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करनी होगाी इस नए नियम के बाद अब किसान योजना का लाभ लेने के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।
अगर अभी तक नहीं किया रजिस्ट्रेशन तो इस तरह करें
इस योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें। अब साइड में फार्मर कॉर्नर को देखें, जहां आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। अब दिख रहे फॉर्म में अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य को चुनें। इसके बाद दिए कैप्चा को भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। आप चाहें तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
इस तरह भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अगर आप चाहें तो नजदीकी पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा आप PM Kisan GOI मोबाईल ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।