नवंबर में GST संग्रह 8.5 प्रतिशत बढ़ा, सरकारी खजाने में आए 1.82 लाख करोड़ रुपये
सरकार ने नवंबर में हुए वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक, बीते महीने GST संग्रह 8.5 प्रतिशत बढ़ा है और सरकारी खजाने में 1.82 लाख करोड़ रुपये आए हैं। इससे पहले अक्टूबर में GST संग्रह रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये था। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से नवंबर की अवधि तक का GST संग्रह 14.57 लाख करोड़ रुपये रहा है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर महीने में घरेलू लेनदेन के जरिए सरकार को सबसे ज्यादा आय प्राप्त हुई है। इस दौरान केंद्रीय GST संग्रह 34,141 करोड़ रुपये, राज्य GST संग्रह 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत IGST 91,828 करोड़ रुपये और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल नवंबर में 1.68 लाख करोड़ का GST संग्रह हुआ था। अब तक का सबसे अधिक GST संग्रह अप्रैल, 2024 में दर्ज किया गया था। तब सरकार को 2.10 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।
21 दिसंबर को GST परिषद की बैठक
GST परिषद की 55वीं बैठक 21 दिसंबर को होनी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को कर से छूट देने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा 20 लीटर और उससे अधिक मात्रा की पानी बोतलों, 10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों और नोटबुक पर GST भी घटाया जा सकता है।