GST काउंसिल की बैठक खत्म, टेलीविजन-कंप्यूटर समेत कई सामान हुए सस्ते
नए साल से पहले कई चीजों पर लगने वाला टैक्स कम किया गया है। आज दिल्ली में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) काउंसिल की 31वीं बैठक हुई। इस बैठक में कई सेवाओं और वस्तुओं के दाम कम किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में 33 आइटम्स से 18 फीसदी टैक्स को घटाकर 12 या 5 फीसदी करने का और 6 आइटम्स से 28 फीसदी स्लैब घटाकर 18 फीसदी करने का फैसला किया गया है।
कई चीजों पर कम हुआ टैक्स
पहले से थी टैक्स कटौती की उम्मीद
इस बैठक से पहले कई चीजों पर लगने वाले टैक्स को कम करने की उम्मीद की जा रही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बारे में पहले ही संकेत दिया था। उन्होंने 18 दिसंबर को कहा था कि सिर्फ एक फीसदी आइटम ही GST के 28 फीसदी टैक्स वाले स्लैब में रहेंगे। बाकी आइटमों को 18 फीसदी या उससे कम वाले स्लैब में रखा जाएगा। बता दें, GST में 0, 8, 12, 18 और 28 फीसदी वाले पांच स्लैब हैं।
28 फीसदी के स्लैब में 28 आइटम्स
इस फैसले के बाद टेलीविजन, कंप्यूटर, पावर बैंक, टायर, व्हीलचेयर, फुटवियर, वाहनों के पुर्जे समेत कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। वहीं कोल्ड ड्रिंक्स, सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला, धूम्रपान पाइप, वाहन, विमान आदि पर अब भी 28 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा। अब इस स्लैब में 28 आइटम्स बचे हैं। Rs. 100 तक की सिनेमा टिकटों पर टैक्स की दर 12 फीसदी और Rs. 100 से महंगी टिकट की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई है।