फर्स्टक्राई के संस्थापक पर 400 करोड़ रुपये टैक्स चोरी का आरोप, जांच जारी
फर्स्टक्राई के संस्थापक सुपम महेश्वरी के खिलाफ कथित तौर पर लगभग 400 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने सुपम को नोटिस भेजकर पूछा है कि उन्होंने फर्स्टक्राई में किए गए इक्विटी लेनदेन पर 400 करोड़ से अधिक कर का भुगतान क्यों नहीं किया है? रिपोर्ट के अनुसार, सुपम के अलावा फर्स्टक्राई के कम से कम 6 निवेशकों से भी मामले से संबंधित पूछताछ की गई है।
जांच के दायरे में आए फर्स्टक्राई के 6 निवेशक
रिपोर्ट के मुताबिक, सुपम के अलावा फर्स्टक्राई के कम से कम 6 निवेशक भी जांच के दायरे में हैं। आयकर विभाग सुपम के अलावा निजी इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल मैनेजमेंट कंपनी और सुनील भारती मित्तल के पारिवारिक कार्यालय सहित फर्स्टक्राई के कम के कम 6 निवेशकों से भी पूछताछ कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुपम इस मामले की जांच निपटाने के लिए आयकर विभाग से बातचीत कर रहे हैं।
कई वर्षों के घाटे के बाद 2021 में मुनाफे में आई थी फर्स्टक्राई
सुपम के साथ ही क्रिसकैपिटल, आयकर विभाग और मित्तल के प्रवक्ता की तरफ से जांच के बारे में मांगी गई टिप्पणी का जवाब नहीं आया है। बता दें, कई वर्षों के घाटे के बाद फर्स्टक्राई 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष में लाभदायक स्थिति में आई थी। ब्लूमबर्ग ने कुछ समय पहले रिपोर्ट दी थी कि लाभ की स्थिति में पहुंचने के बाद फर्स्टक्राई भारत के उन स्टार्टअप में से एक है, जो IPO लाना चाहता है।
सॉफ्ट बैंक ने फर्स्टक्राई की अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा बेचा
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह ही सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में अपनी 29 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 1.5 से 2 प्रतिशत हिस्सा 3 भारतीय पारिवारिक निवेशकों को 435 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इन निवेशकों में रंजन पई का MEMG फैमिली ऑफिस, हर्ष मारीवाला का शार्प वेंचर्स और हेमेंद्र कोठारी का DSP फैमिली ऑफिस शामिल हैं। बता दें, फर्स्टक्राई में महिंद्रा रिटेल की 12-13 फीसदी और अजीम प्रेमजी की कंपनी प्रेमजी इनवेस्ट की 9-11 फीसदी हिस्सेदारी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
महाराष्ट्र के पुणे में वर्ष 1974 में जन्मे सुपम ने फर्स्टक्राई की स्थापना एक बेबी केअर प्रोडक्ट के ऑनलाइन बिक्री के लिए की थी, लेकिन पूरे देश में इसके फिजिकल स्टोर का तेजी से विस्तार हुआ। वर्तमान में फर्स्टक्राई 125 भारतीय शहरों में 350 से अधिक फिजिकल स्टोर और ऑनलाइन मार्केट में मजबूत उपस्थिति के साथ बेबी केयर बाजार में अग्रणी है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सुपम महेश्वरी की अनुमानित संपत्ति 1,500 करोड़ रुपये से अधिक है।