
इस कंपनी ने आय रिपोर्ट पेश करने के लिए CEO के AI अवतार का किया इस्तेमाल
क्या है खबर?
स्वीडन की जानी-मानी फिनटेक कंपनी क्लार्ना ने अपने CEO सेबेस्टियन सिएमियाटकोव्स्की का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अवतार तैयार किया है।
कंपनी ने अपनी तिमाही रिपोर्ट इसी AI अवतार वाले CEO के जरिए पेश की। यूट्यूब पर जारी वीडियो में यह अवतार काफी हद तक असली इंसान जैसा दिखा, लेकिन झपकने और आवाज के मेल में थोड़े अंतर थे।
यह कदम क्लार्ना के AI फोकस और आने वाले IPO से पहले की तैयारी को दर्शाता है।
फायदा
AI से क्लार्ना को हुआ जबरदस्त फायदा
क्लार्ना ने बताया कि लगातार चौथी तिमाही से AI के इस्तेमाल ने कंपनी को मुनाफा दिलाया है। कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि AI की मदद से कर्मचारियों की संख्या करीब 5,000 से घटाकर 3,000 कर दी गई।
इससे प्रति कर्मचारी राजस्व लगभग 10 लाख डॉलर (लगभग 8.50 करोड़ रुपये) हो गया है। AI के जरिए कामकाज को सुव्यवस्थित किया गया और तेज निर्णय लिए जा सके, जिससे कंपनी की प्रगति तेज़ हुई।
अनुमान
क्या AI CEO भविष्य की सच्चाई बन सकता है?
अभी यह विचार मजाक लगता है, लेकिन AI CEO की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू की एक रिपोर्ट में बताया गया कि GPT-4o मॉडल से संचालित AI, इंसानी CEO से बेहतर निर्णय ले सकता है।
AI तेजी से डाटा का विश्लेषण कर रणनीति बना सकता है। कई असामान्य घटनाओं में AI का प्रदर्शन कमजोर रहा है, लेकिन भविष्य में यह सुधार की दिशा में जा सकता है।