
बिल गेट्स ने 2045 तक अपनी संपत्ति का 99 प्रतिशत हिस्सा दान करने का किया ऐलान
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने 2045 तक अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा गरीब बच्चों के लिए दान करने की घोषणा की है।
फाइनेंशियल टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी योजना अगले 20 वर्षों में अपनी 99 प्रतिशत संपत्ति दान करने की है।
उनका गेट्स फाउंडेशन अब 2045 में बंद हो जाएगा, लेकिन तब तक यह स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं पर करीब 200 अरब डॉलर (लगभग 17,200 अरब रुपये) खर्च करेगा।
आरोप
गेट्स ने मस्क पर लगाए गंभीर आरोप
गेट्स ने एलन मस्क की सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) नीति की तीखी आलोचना की, जिसमें विदेशी सहायता में भारी कटौती की गई।
गेट्स ने कहा कि इस फैसले की वजह से लाखों गरीब बच्चे मारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोजाम्बिक जैसे देशों में HIV रोकथाम के कार्यक्रम बंद हो चुके हैं, जिससे कई बच्चे संक्रमित हो रहे हैं।
उन्होंने मस्क को 'दुनिया के सबसे अमीर लेकिन सबसे असंवेदनशील व्यक्ति' कहकर निशाना साधा।
ब्लॉग
ब्लॉग में गेट्स ने कही दिल की बात
गेट्स ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'जब मैं मरूं, तो लोग यह न कहें कि वह अमीर होकर मरा।' उन्होंने 1889 के 'गॉस्पेल ऑफ वेल्थ' का जिक्र करते हुए कहा कि अमीरों को अपनी संपत्ति समाज के लिए लौटानी चाहिए।
उन्होंने और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा ने मिलकर अब तक 100 अरब डॉलर दान किए हैं और आगे 200 अरब डॉलर तक देने का लक्ष्य रखा है।
उनका मानना है कि तत्काल खर्च ज्यादा लोगों की मदद कर सकता है।
खतरा
फंडिंग कटौती से बच्चों की जान पर खतरा
गेट्स ने कहा कि DOGE द्वारा विदेशी सहायता में कटौती से दवाइयां और चिकित्सा उपकरण समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
एक अस्पताल का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां फंडिंग बंद कर दी गई, क्योंकि मस्क और ट्रंप ने उसे हमास से जोड़ दिया था, जो बाद में गलत निकला।
गेट्स चाहते हैं कि मस्क उन बच्चों से मिलें जो अब HIV से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा, 'यह केवल पैसा नहीं, बच्चों की जान का सवाल है।'