Page Loader
आईफोन 15 प्रो मॉडल के बेहतरीन फीचर्स, जो आईफोन 15 और प्लस पर नहीं मिलेंगे
आईफोन 15 प्रो मॉडल में A17 बायोनिक चिपसेट मिलेगा (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 प्रो मॉडल के बेहतरीन फीचर्स, जो आईफोन 15 और प्लस पर नहीं मिलेंगे

Mar 24, 2023
07:47 pm

क्या है खबर?

ऐपल आईफोन 15 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल हैं। डिवाइस के लॉन्च से पहले इसके संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी अफवाहों ने आईफोन प्रेमियों के बीच काफी हलचल पैदा कर दी है। आईफोन 15 प्रो मॉडल पर कुछ ऐसे फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिसके आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल पर उपलब्ध होने की उम्मीद नहीं है।

फीचर्स

आईफोन 15 प्रो मॉडल के फीचर्स

आईफोन 15 प्रो मॉडल्स को स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम दिए जाने की उम्मीद है। इसमें सॉलिड-स्टेट और म्यूट बटन होने की संभावना है, जो आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस पर नहीं मिलेगा। आईफोन 15 प्रो मॉडल में A17 बायोनिक चिपसेट मिलेगा, जबकि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के A16 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होने की संभावना है। आईफोन 15 प्रो मैक्स में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा, जो 6x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट कर सकता है।