Page Loader
ऐपल ने देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सृजित कीं 4 लाख से ज्यादा नौकरियां
ऐपल ने भारत में पैदा किए रोजगार के 4 लाख से अधिक मौके

ऐपल ने देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सृजित कीं 4 लाख से ज्यादा नौकरियां

Apr 01, 2024
01:02 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी टेक दिग्गज ऐपल ने भारत में 1.5 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मुहैया कराया है। अगस्त, 2021 में स्मार्टफोन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) योजना लागू होने के बाद ऐपल देश में इतने रोजगार देने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। 1.5 लाख में अधिकतर ऐसे कर्मचारी हैं, जिनकी उम्र 19-24 साल है और यह उनकी पहली नौकरी है। इस मामले से परिचित सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

रोजगार

3 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर मिला रोजगार

इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार, 1.5 लाख प्रत्यक्ष रोजगार के अलावा करीब 3 लाख लोगों को ऐपल की वजह से अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिला है। बता दें, PLI के तहत लाभ लेने वाली कंपनियों को रोजगार सृजन से संबंधित आंकड़े सरकार को सौंपने होते हैं। गौरतलब है कि कीमत के हिसाब से ऐपल भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। वित्त वर्ष 2024 में फरवरी तक उसने भारत में एक लाख करोड़ रुपये के आईफोन बनाए हैं।

नौकरी

भारत में ऐपल के करीब 3,000 कर्मचारी 

बड़ी मात्रा में रोजगार सृजन के अलावा ऐपल के भारत में करीब 3,000 कर्मचारी है, वहीं iOS के लिए ऐप डेवलपमेंट के क्षेत्र में करीब 10 लाख नौकरियां हैं। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले 32 महीनों में कुल मिलाकर ऐपल इकोसिस्टम के कारण देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के 4 लाख मौके सृजित हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ऐपल ने 2017 में भारत में आईफोन का उत्पादन शुरू किया था।