देश में आईफोन बनाने का सबसे बड़ा प्लांट लगाएगा टाटा समूह, 2025 तक होगा तैयार
क्या है खबर?
टाटा समूह भारत में सबसे बड़ा आईफोन असेंबली प्लांट लगाने की योजना बना रहा है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा आईफोन असेंबली के नए प्लांट को दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के होसुर में स्थापित करना चाहता है, जो बेंगलुरु से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है।
सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो इस प्लांट में 2 साल के भीतर 20 असेंबली लाइंस बन जाएगी, जिसमें लगभग 50,000 कर्मचारी काम कर सकेंगे।
समय
कब तक शुरू हो सकता है नया प्लांट?
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों की माने तो टाटा समूह इस प्लांट को 12 से 18 महीने के भीतर शुरू करने की योजना बना रहा है।
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 की पहली या दूसरी तिमाही में देश में आईफोन असेंबली का सबसे बड़ा प्लांट शुरू हो जाएगा।
नए प्लांट के शुरू होने से टेक दिग्गज कंपनी ऐपल को भारत में आईफोन उत्पादन बढ़ाने के अपने लक्ष्य में बड़ी मदद मिलेगी।
लक्ष्य
भारत में हर साल 5 करोड़ आईफोन बनाना चाहती है ऐपल
ऐपल चीन से अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थानांतरित करने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए वह भारत में अपने उत्पादन को बढ़ाना चाहती है।
कंपनी ने अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर भारत में हर साल 5 करोड़ आईफोन बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे वह अगले 2-3 वर्षों में ही हासिल भी करना चाहती है।
जानकारों की माने तो आईफोन निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 2024 तक 20-25 प्रतिशत बढ़ सकती है।