ऐपल ने घोषित की बेस्ट ऐप्स और गेम्स, जानिये किसे मिला खिताब
गूगल के बाद ऐपल ने भी अपने ऐप स्टोर पर मौजूद बेस्ट ऐप्स और गेमिंग ऐप्स का ऐलान कर दिया है। इस साल कंपनी ने 14 ऐसी ऐप्स और गेम्स को चुना है, जिनकी मदद से यूजर्स अपनी रचनात्मकता सामने ला पाए और दोस्तों और परिवार के साथ आनंद ले पाए। कंपनी ने कहा कि उसने 40 फाइनलिस्ट में से 14 ऐप्स और गेम्स को चुना है और इन्हें दुनियाभर के अलग-अलग कोनों के डेवलपर्स ने डेवलप किया है।
आईफोन के लिए बेस्ट ऐप कौन-सी चुनी गई?
ऐपल ने ऑलट्रेल्स को आईफोन, प्रेट-ए-मेकअप को आईपैड, फोटोमेटोर को मैक के लिए, मुबी को ऐपल टीवी के लिए और स्मार्टजिम को ऐपल स्मार्टवॉच के लिए ऐप ऑफ द ईयर चुना है। गेमिंग की बात करें तो होन्काई: स्टार रेल को आईफोन के लिए, लोस्ट इन प्ले को आईपैड, लाइज ऑफ पी को मैक और हेल्लो किट्टी आईलैंड एडवेंचर को ऐपल आर्केड के लिए गेम ऑफ द ईयर चुना गया है।
कंपनी ने ट्रेंड के बारे में क्या बताया?
अपने डिवाइस के अलावा कंपनी ने सकारात्मक बदलाव लाने वाले 5 गेम्स और ऐप्स को भी चुना है। इनमें पॉकपॉक, प्रोलोकुओ, टू गुड टू गो, अनपैकिंग और फाइंडिंग हेन्ना शामिल हैं। इस साल के ट्रेंड के बारे में ऐपल ने बताया कि जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने लोगों का ध्यान आकर्षित करना शुरू किया है और ऐप्स ने अलग-अलग तरीकों से AI को इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इनमें से अधिकतर अभी शुरुआती चरण में है।