ऐपल भारत में हर साल 5 करोड़ आईफोन बनाने की बना रही योजना- रिपोर्ट
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल भारत में अपना कारोबार बढ़ाने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर भारत में हर साल 5 करोड़ आईफोन का निर्माण करना चाहती है। कंपनी अगले 2-3 वर्षों के भीतर ही इस लक्ष्य को हासिल करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी जल्द कुछ बड़े फैसले भी ले सकती है।
भारत में बन रहे आईफोन 15
ऐपल भारत में आईफोन 15 सीरीज की असेंबलिंग कर रही है। कंपनी ने लॉन्च के पहले दिन ही भारत में इसकी बिक्री भी शुरू कर दी थी। कंपनी ने इस साल अगस्त में तमिलनाडु में फॉक्सकॉन के कारखाने में आईफोन 15 सीरीज के गैर प्रो मॉडल का उत्पादन शुरू किया था। प्रो मॉडल की असेंबलिंग फिलहाल भारत में नहीं हो रही है। आईफोन 14 के वैश्विक उत्पादन का बहुत थोड़ा हिस्सा भी ऐपल पहले भारत में असेंबल करती थी।
आईफोन 17 का निर्माण चीन से पहले भारत में करेगी ऐपल
ऐपल विश्लेषण मिंग-ची कुओ के अनुसार, ऐपल अपने आगामी आईफोन 17 का निर्माण चीन से पहले भारत के कारखाने में शुरू करेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि आईफोन निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 2024 तक 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। बता दें कि ऐपल अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को चीन के बाहर स्थानांतरित करने की योजना पर काम कर रही है और भारत उसके लिए एक बेहतर विकल्प है।