Page Loader
स्मार्ट रिंग और कैमरा वाले एयरपॉड्स पर विचार कर रही ऐपल, ला सकती है फोल्डेबल आईपैड
स्मार्ट रिंग और कैमरा वाले एयरपॉड्स पर विचार कर रही ऐपल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

स्मार्ट रिंग और कैमरा वाले एयरपॉड्स पर विचार कर रही ऐपल, ला सकती है फोल्डेबल आईपैड

Feb 26, 2024
11:55 am

क्या है खबर?

आने वाले समय में आपको ऐपल की फिटनेस रिंग, स्मार्टग्लासेस और कैमरा वाले एयरपॉड्स देखने को मिल सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अपनी वीयरेबल कैटेगरी को बढ़ाने पर विचार कर रही है और इसमें रिंग और ग्लासेस समेत कई प्रोडक्ट शामिल किए जा सकते हैं। स्मार्ट रिंग पर अभी कंपनी काम नहीं कर रही, लेकिन स्मार्टग्लासेस पर कंपनी कुछ आगे बढ़ी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन प्रोडक्ट्स के सहारे कंपनी नए ग्राहकों तक पहुंच सकती है।

ऐपल

स्मार्टग्लासेस पर चल रहा है काम

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टग्लासेस पर ऐपल की हार्डवेयर इंजीनियरिंग डिविजन काम कर रही है। इसमें स्पीकर भी दिए जा सकते हैं ताकि यूजर्स को अलग से एयरपॉड्स लगाने की जरूरत न पड़े। इसके अलावा कंपनी एयरपॉड्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हेल्थ सेंसर और कैमरा से लेस करने पर विचार कर रही है। कंपनी की कोशिश इन सभी प्रोडक्ट्स को किफायती बनाने की है ताकि अधिक ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाई जा सके।

कयाल

फोल्डेबल आईपैड भी ला सकती है कंपनी 

ऐपल को पार्ट सप्लाई करने वाली एक ताइवानी कंपनी के सूत्रों ने बताया है कि कंपनी एक फोल्डेबल नोटबुक या टैबलेट पर काम कर रही है। यह उन कयासों की पुष्टि है, जिसमें कहा गया था कि कंपनी फोल्डेबल आईफोन लाने से पहले एक फोल्डेबल आईपैड ला सकती है। कहा जा रहा है कि इस पर लंबे समय से काम चल रहा है और जल्द ही इसका डिजाइन तय कर लिया जाएगा, जिसके बाद चीन में इसका उत्पादन शुरू होगा।