पावरफुल इंजन के साथ आ रही है नई यामाहा YZF-R3, दिवाली तक होगी लॉन्च
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी यामाहा जल्द ही भारतीय बाजार में नई यामाहा YZF-R3 बाइक लाने वाली है।
खबर है कि कंपनी इसे दिवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है। वैश्विक बाजार में यह बाइक पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इसे स्पोर्टी लुक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लाया जाएगा। साथ ही इसमें 321cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन भी मिलेगा।
आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ मिलने वाला है।
डिजाइन
कैसा होगा बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो यामाहा YZF-R3 को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें नए पेंट वर्क, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम, LED टेललाइट्स और स्प्लिट-स्टाइल सीटों के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक दिए जा सकते हैं।
बाइक में एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बाई-फक्शनल LED हेडलाइट और मिक्स्ड मेटल के पहिए भी मिलेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपकमिंग बाइक के सीट की ऊंचाई 780mm होगी और वजन लगभग 170 किलोग्राम होगा।
इंजन
पावरफुल 321cc इंजन के साथ आएगी बाइक
नई यामाहा YZF-R3 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो 10,750rpm पर 40.4hp की अधिकतम पावर और 9,000rpm पर 29.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
कंपनी की मानें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी बाइक
राइडर की सुरक्षा और नई यामाहा YZF-R3 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की छोर पर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। जिससे यह लंबी दूरी के दौरान भी राइडर को अधिक थकान से बचाएगा।
जानकारी
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारत में 2022 यामाहा YZF R3 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक की कीमत लगभग 3 लाख रुपये से शरू होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस समय यामाहा और कावासाकी साथ मिलकर दोपहिया वाहनों के लिए हाइड्रोजन इंजन बना रही हैं।
इसके तहत नेट जीरो उत्सर्जन स्तर को प्राप्त करने के लिए कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज 2010 से पूरी आपूर्ति श्रृंखला को बिजली देने वाली ऊर्जा स्रोत के रूप में हाइड्रोजन विकसित कर रही है।
दूसरी तरफ यामाहा भविष्य में अपने टू-व्हीलर मॉडल्स के संभावित उपयोग के लिए हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन विकसित करेगी।