Page Loader
ऐरोक्स 155, बर्गमैन स्ट्रीट या अप्रिलिया SXR 160, कौन सा स्कूटर है ज्यादा दमदार?
ऐरोक्स 155, बर्गमैन स्ट्रीट और अप्रिलिया SXR 160 में देखें तुलना

ऐरोक्स 155, बर्गमैन स्ट्रीट या अप्रिलिया SXR 160, कौन सा स्कूटर है ज्यादा दमदार?

Sep 22, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

यामाहा ने अपने नए ऐरोक्स 155 मैक्सी-स्टाइल स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह सीधे तौर पर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट और अप्रिलिया SXR 160 स्कूटर को टक्कर देगा। इसलिए अगर आप इन दिनों एक अच्छा स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं और इन विकल्पों में से एक विकल्प चुनने में कन्फ्यूज हैं तो आज हम इनके बीच एक तुलना करने जा रहे हैं, जिससे आपको सही विकल्प चुनने में मदद मिल सकती है। नीचे देखें पूरी तुलना।

जानकारी

क्या है डाइमेंशन्स?

यामाहा ऐरोक्स 155 की लम्बाई 1,980mm, चौड़ाई 700mm और ऊंचाई 1,150mm है। वहीं, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की लम्बाई 1,880mm, चौड़ाई 715mm और ऊंचाई 1,440mm है। जबकि, अप्रिलिया SXR 160 स्कूटर इन दोनों से बड़ी है, जिसकी लम्बाई 1,960mm, चौड़ाई 803mm और ऊंचाई 1,205mm है।

डिजाइन और फीचर्स

किन फीचर्स से लैस हैं स्कूटर्स?

डिजाइन की बात करें तो यामाहा ऐरोक्स 155 में हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्प्लिट-स्टाइल फुटबोर्ड और स्टेप-अप सीट उपलब्ध है जिसके नीचे 24.5 लीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है। वहीं, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट डिजिटल कंसोल और ट्यूबलेस एलॉय व्हील से लैस हैं, जबकि अप्रिलिया SXR 160 एक उठा हुआ हैंडलबार, एक बड़ी स्टेप अप स्टाइल सीट, एक लंबा विंडस्क्रीन और ग्लोवबॉक्स दिया गया है। स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और LED लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स से लैस है।

इंजन

किसका इंजन है दमदार?

ऐरोक्स 155 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14.8hp की पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट में BS6 मानक वाला 124cc का सिंगल सिलेंडर दमदार इंजन मिलता है, जो 6,750rpm पर 8.7bhp की पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क देता है। अप्रिलिया SXR 160 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 10.8bhp की पावर और 11.6nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

सेफ्टी फीचर्स

कौन सा स्कूटर है ज्यादा सुरक्षित?

तीनों ही स्कूटरों में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। राइडिंग के दौरान पूरी सुरक्षा प्रदान करने के लिए और सड़कों पर बेहतर संचालन देने के लिए तीनों ही स्कूटरों में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गए हैं। इसके साथ ही इसके साथ ही स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर मोनो शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं।

कीमत

कौन सा स्कूटर है किफायती?

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 87,871 रुपये की कीमत में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, अप्रिलिया SXR 160 को भारतीय बाजार में 1,25,997 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। ऐरोक्स 155 इन दोनों स्कूटरों से महंगा है और इसे दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसके स्टैंडर्ड रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियनको 1.29 लाख रुपये और मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP को 1.31 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।