हुंडई भारत में लेकर आएगी अपनी इन तीन मौजूद कारों के स्पेशल वेरिएंट
दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर भारतीय बाजार की सबसे सफल कार ब्रांड्स में शुमार है। वर्तमान बाजार में हुंडई और टाटा के बीच पैसेंजर वाहन सेगमेंट में दूसरे स्थान के लिए प्रबल दावेदार रहती है। पिछले साल हुंडई ने पहली N-लाइन कार (i20) को लॉन्च किया था, जिससे खरीदारों को चुनने के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध हुए थे। इसी राह पर चलते हुए कंपनी कुछ और कारों को भी N-लाइन में लेकर आने वाली है।
हुंडई वेन्यू N-लाइन
हुंडई ने वेन्यू को हाल ही में फेसलिफ्ट कर इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस अपडेट में वेन्यू के डिजाइन के साथ-साथ फीचर्स में भी इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई फेसलिफ्टेड वेन्यू आने वाले महीनों में N-लाइन वेरिएंट के साथ भी लॉन्च होगी। इस साल की शुरुआत में वेन्यू N-लाइन को दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार, इसमें दो वेरिएंट N6 और N8 उपलब्ध होंगे।
हुंडई क्रेटा N-लाइन
पिछले महीने हुंडई ने क्रेटा N-लाइन को दक्षिण अमेरिका में लॉन्च किया है, जो भारत में बेचे जाने वाली क्रेटा के अनुरूप ही है। रिपोर्ट्स हैं कि यह भारत में भी लॉन्च होगी। इसमें N-लाइन बैजिंग के साथ जालीदार ग्रिल, नया एयर डैम और डुअल एग्जोस्ट के साथ नया टेलगेट डिजाइन भी दिया गया है। क्रेटा के इंटीरियर में N-लाइन थीम वाला गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील है। भारत में यह 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT गियरबॉक्स के साथ आएगी।
हुंडई वर्ना फेसलिफ्ट
इस सूची में अगला नाम है हुंडई की सेडान वर्ना। इसके N-लाइन वेरिएंट की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि हुंडई जल्द वर्ना को फेसलिफ्ट करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई की इस कार को जल्द ही जनरेशनल अपडेट मिलेगा और कंपनी इसके साथ ही एक N-लाइन वैरिएंट भी पेश कर सकती है। नए वेरिएंट के इंटीरियर में लाल सिलाई के साथ N-लाइन-थीम वाले गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई मोटर यूरोप के मार्केटिंग चीफ एंड्रियास क्रिस्टोफ ने पुष्टि की थी कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार बना रही है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत टाटा नेक्सन EV से कम ही होगी।