Page Loader
जनवरी में आ रही मर्सिडीज विजन EQXX कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 1,000 किलोमीटर से ज्यादा
विजन EQXX जनवरी में हो रही पेश

जनवरी में आ रही मर्सिडीज विजन EQXX कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 1,000 किलोमीटर से ज्यादा

Nov 26, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज की विजन EQXX कॉन्सेप्ट कार आखिरकार लोगो के सामने पेश होने को तैयार है। इसे अगले साल 3 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी मर्सिडीज-बेंज के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) मार्कस शेफर ने सोशल मीडिया पर दी है। सिंगल चार्ज पर 1,000 किलोमीटर से ज्यादा चलने वाली इस कार को एक इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के तहत लाया गया है, जिसे मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक कारों की रेंज और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है।

बयान

विजन EQXX है अब तक का सबसे कुशल इलेक्ट्रिक वाहन- शेफर

मार्कस शेफर ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि हम कुछ समय से अपनी रणनीति 'लीड इन इलेक्ट्रिक ड्राइव' को एक कार में बदलने पर काम कर रहे हैं। अब विजन EQXX 1,000 किमी से अधिक की रियल वर्ल्ड रेंज के साथ अब तक का सबसे कुशल इलेक्ट्रिक वाहन बनने के लिए तैयार है। मुझे बेहद खुशी है कि 3 जनवरी, 2022 को इसे लोगों के लिए पेश कर दिया जाएगा।"

बैटरी रेंज

104 kWh की बैटरी के साथ आ सकती है कार

बैटरी के लिए मर्सिडीज का लक्ष्य EQS की तुलना में अपनी एनर्जी डेनसिटी को 20 प्रतिशत तक बढ़ाना है।इसलिए EQXX कॉन्सेप्ट कार कथित तौर पर बैटरी से 6 मील प्रति किलोवाट-घंटे की एनर्जी को कवर करेगी। अनुमान है कि इसकी बैटरी की क्षमता लगभग 104 kWh हो सकती है। मौजूदा समय में कंपनी की EQS मॉडल की ड्रैग क्षमता 0.20 है। EQXX कॉन्सेप्ट कार के द्वारा कंपनी इससे बेहतर लक्ष्य को पाना चाहती है।

लुक

लो-स्लंग सेडान कार होगी विजन EQXX

मर्सिडीज ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए EQXX कॉन्सेप्ट कार की झलक पेश की थी। इमेज को देखने से पता चलता है कि EQXX हल्के कर्व्स वाली एक लो-स्लंग सेडान कार है। यह काफी बड़ी कार है और कम से कम टेस्ला मॉडल S जितनी बड़ी दिखाई देती है। कंपनी ने इसकी बॉडी को बेहद चिकना भी बनाया है। इसके अलावा EQXX को एरोडायनामिक के मामले में भी ज्यादा कुशल होने की उम्मीद की जा रही है।

जानकारी

विशेषज्ञों की टीम कर रही EQXX का निर्माण

मर्सिडीज ने यह भी सूचित किया कि इसके उत्पादन के लिए एक हाई-डिसिप्लिनरी टीम बनाई गई है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज के F1 हाई-परफॉर्मेंस पॉवरट्रेन डिवीजन के विशेषज्ञ हैं। टीम ने पहले ही विजन EQXX कॉन्सेप्ट कार को बनाने के लिए नीतियां तैयार कर ली थी और अब कार पेश होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शेफर ने बताया कि कंपनी मर्सिडीज-बेंज EQS की तुलना में सेल की ऊर्जा को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने पर काम कर रही है।