टोयोटा ने पेश की बेल्टा सेडान, अगले साल भारत में होगी लॉन्च
कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी नई बेल्टा सेडान कार को आधिकारिक तौर पर मध्य पूर्वी देशों के लिए पेश कर दिया है और भारत में यह अगले साल लॉन्च होगी। यह मारुति सुजुकी की लोकप्रिय सियाज कार का रिबैज वर्जन है। आपको बता दें कि नई बेल्टा लॉन्चिंग के बाद यारिस सेडान कार की जगह लेगी, जिसे हाल ही में भारत में बंद किया गया है। तो आइये इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
सियाज की तरह ही होगा लुक
बाहरी डिजाइन की बात करें तो टोयोटा बेल्टा में स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्प्टेड बोनट, क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, वाइड एयर वेंट, DRL के साथ LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध होंगे। कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स दिए गए हैं। कार 16-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 2,650mm व्हीलबेस और 170mm के ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आ सकती है। इस तरह यह गाड़ी पूरी तरह से सियाज की तरह दिखेगी, लेकिन एक अलग बैज के साथ आएगी।
कार में है 7.0-इंच का टचस्क्रीन
कार का अंदरूनी डिजाइन की बात करें तो टोयोटा बेल्टा के बड़े 5-सीटर केबिन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील होंगे। वहीं, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के लिए 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4.2-इंच कलर MID भी उपलब्ध होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार को डुअल एयरबैग और एक रियर-व्यू कैमरा से लैस किया गया है।
मिल सकता है अपडेटेड इंजन
टोयोटा बेल्टा में भारत में बिकने वाली मारुति सियाज मॉडल की तरह ही BS6-मानकों को पूरा करने वाला 1,462cc का 1.5-लीटर वाला चार सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध हो सकता है जो 103hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह कार 20.04 से 20.65 किमी प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है।
ये है बेल्टा की संभावित कीमत
भारत में टोयोटा बेल्टा के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 8.80 लाख से 11.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई वर्ना, स्कोडा रैपिड, फॉक्सवैगन वेंटो और होंडा सिटी से होगा।
मारुति सुजुकी की कार पर क्यों बेस्ड है टोयोटा का मॉडल?
टोयोटा मोटर और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने 2019 में हुए एक समझौते के तहत ऑटोमोबाइल के नए क्षेत्रों में एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया था। समझौते के तहत टोयोटा को अपनी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (HEV) की तकनीक साझा करनी है, जबकि सुजुकी को सियाज और अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर विकसित दो कॉम्पैक्ट वाहनों की आपूर्ति करनी है। इसलिए, टोयोटा की यह अपकमिंग गाड़ी सुजुकी की कार पर बेस्ड होगी।