Page Loader
TVS रेडर 125 और बजाज पल्सर 125 में से कौन है ज्यादा दमदार? पढ़ें इनकी तुलना
TVS रेडर 125 बनाम बजाज पल्सर 125

TVS रेडर 125 और बजाज पल्सर 125 में से कौन है ज्यादा दमदार? पढ़ें इनकी तुलना

Sep 18, 2021
09:32 am

क्या है खबर?

बजाज पल्सर बाइक युवाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में से एक है। यह 125cc, 150cc, 180cc और 220cc इंजन के साथ आती है। इसे टक्कर देने के लिए TVS ने हाल ही में अपनी नई बाइक रेडर 125 को लॉन्च किया है, जो बजाज पल्सर 125 को सीधा टक्कर देगी। इसलिए आज हम इन दोनों की एक तुलना करने जा रहे हैं, ताकि आपको इन दिनों बाइक्स में से सही चुनने में आसानी हो सके।

लुक और डिजाइन

लुक के मामले में कौन सी बाइक है ज्यादा स्पोर्टी ?

डिजाइन की बात करें तो दोनों ही बाइक स्पोर्टी लुक को सपोर्ट करती हैं। TVS रेडर 125 में स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी डिजाइन, स्टोरेज स्पेस के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट, पिलर ग्रैब रेल और क्रोम शील्ड के साथ अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम उपलब्ध है। वहीं, पल्सर 125 को स्लोपिंग फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल के साथ फ्लैट/स्प्लिट स्टाइल सीट और मेटल कवर के साथ एग्जॉस्ट के द्वारा डिजाइनर लुक दिया गया है।

इंजन

किसका इंजन है ज्यादा दमदार?

पावरट्रेन की बात करें तो TVS रेडर 125 में 124.8cc वाला 3-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध है जो 7,500rpm पर 11.4hp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज पल्सर 125 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.4cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8,500rpm पर 11.8hp की पावर और 6,500rpm पर 10.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

कौन सी बाइक राइडिंग को बनाती ज्यादा सुरक्षित?

राइडर सेफ्टी के लिए TVS रेडर 125 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए है। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में आगे की तरफ 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं, बजाज पल्सर 125 में बेहतर रोड हैंडलिंग को सुनिश्चित करने के लिए बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक के आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और पीछे की तरफ ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर उपलब्ध है।

कीमत

कौन सी बाइक है ज्यादा किफायती?

इन दोनों बाइक्स के कीमत की बात की जाए तो TVS रेडर ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 77,500 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 85,469 रुपये है। पल्सर 125 फ्लैट सीट ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 77,843 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 84,173 रुपये है। इसके स्प्लिट सीट ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 80,698 रुपये जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,409 रुपये है। ये सभी किमतें एक्स-शोरूम हैं।