एक-दूसरे के मुकाबले कहां खड़ी हैं सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन?
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में इन दिनों SUVs की मांग काफी बढ़ गई है। हर कोई कम पैसे में बेहतर फीचर्स वाली कार की तलाश में लगा है।
पिछले कुछ दिनों में कई नई SUVs लॉन्च हुई हैं, जिसमें सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन का नाम प्रमुख है।
अगर आप इनमें से कोई कार लेने की सोच रहे हैं, लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं की कौन सी कार लें तो हम आपका काम आसान कर देते हैं।
#1
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस कार में ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, दो भागों में बंटी ग्रिल, बड़ा एयर वेंट और LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं।
कार का केबिन 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले और 8.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस है और इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।
यह इंजन 175bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
#2
जीप कंपास
जीप कंपास के एक्सटीरियर को स्कल्पटेड बोनट, स्लीक ब्लैक ऑउट ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और नए LED हेडलाइट से डिजाइन किया गया है।
कार में 2.4 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन है, जो 177bhp की पॉवर और 233Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है।
कार में प्रीमियम केबिन दिया गया गया है जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड/वेंटिलेटेड सीट, स्ट्रीमलाइन कप होल्डर्स और नए माउंटेड कंट्रोल की सुविधायुक्त मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील जैसे फीचर्स हैं।
#3
हुंडई ट्यूसॉन
इस कार की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस हुंडई कार में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह पेट्रोल इंजन 152bhp की पावर और 192Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन 185bhp की पॉवर और 400Nm टॉर्क जनरेट करता है है।
कीमत
क्या है इनकी कीमत?
सिट्रॉन ने C5 एयरक्रॉस के बेस मॉडल को 29.9 लाख रुपये में उतारा गया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 31.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
2022 जीप कंपास की शुरुआत कीमत लगभग 18.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
भारत में ट्यूसॉन कार की कीमत 22.57 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं ट्यूसॉन की टॉप मॉडल की कीमत 27.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।