
टोयोटा ग्लैंजा के सभी वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, जानिए अब कितनी है कीमत
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने अपनी सबसे किफायती कार ग्लैंजा को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है। अब इसके सभी वेरिएंट में यह सुविधा मिलेगी। इससे यह गाड़ी पहले के मुकाबले अधिक सुरक्षा प्रदान करेगी। यह मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित है, जिसे पहले ही इस सुविधा के साथ पेश किया जा चुका है। टोयोटा ग्लैंजा 4 वेरिएंट- E, S, G और V में उपलब्ध है, जबकि मिड-स्पेक S और G वेरिएंट CNG विकल्प भी उपलब्ध है।
अन्य बदलाव
ये एक्सेसरीज भी की पेश
ग्लैंजा को मानक रूप से 6 एयरबैग से अपडेट करने के साथ कार निर्माता ने इस प्रीमियम हैचबैक के लिए प्रेस्टीज एडिशन लॉन्च किया है। प्रेस्टीज एडिशन के साथ दरवाजों पर क्रोम एक्सेंट के साथ साइड बॉडी मोल्डिंग, डोर वाइजर के अलावा टेल लाइट, ORVM, रियर बंपर पर क्रोम गार्निश और चमकदार डोर सिल्स जैसी एक्सेसरीज शामिल हैं। गाड़ी के सुरक्षा फीचर्स में ABS, EBD, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं।
कीमत
अब कितनी है ग्लैंजा की कीमत?
टोयोटा ग्लैंजा के सभी वेरिएंट में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो पेट्रोल पर 89bhp, 113Nm और CNG मोड पर 76bhp और 98.5Nm का आउटपुट देता है। ग्लैंजा पेट्रोल इंजन के साथ 22.9 किमी/लीटर और CNG इंजन के साथ 30.61 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करती है। अब इसके बेस E MT वेरिएंट की कीमत 6.9 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-स्पेक V AMT वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।