
लॉर्ड्स टेस्ट: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा छठा अर्धशतक, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (74) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 17वां और इंग्लैंड के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के जड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही पंत की पारी और साझेदारी?
भारत को अपनी पहली पारी में 107 रन के कुल स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल (16) के रूप में तीसरा झटका लगा था। उसके बाद बल्लेबाजी पर आए पंत ने केएल राहुल के साथ धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। उन्होंने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रन की अहम साझेदारी निभाई। वह अपनी पारी में 112 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर रन आउट हुए।
रिकॉर्ड
पंत ने नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड
अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ते ही पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके अब इंग्लिश टीम के खिलाफ 35 छक्के हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (34) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टिम साउथी (30) तीसरे, यशस्वी जायसवाल (27) चौथे और शुभमन गिल (26) 5वें नंबर पर है।
रिकॉर्ड
ऐसा करने वाले पहले मेहमान विकेटकीपर बने पंत
इस पारी के साथ पंत ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 400 रन पूरे करने वाले पहले मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। मौजूदा सीरीज में पंत 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 83.20 की शानदार औसत के साथ 416 रन बनाने में सफल रहे हैं। वह इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट (465) को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बन सकते हैं।
करियर
कैसा रहा है पंत का टेस्ट करियर?
पंत ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 46 मुकाबले खेले हैं और इसकी 80 पारियों में 44.85 की औसत और 74.18 की स्ट्राइक रेट से 3,364 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 8 शतक के अलावा 17 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159* रन रहा है। पंत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।