
बारिश में लंबे समय तक ढककर रखते हैं कार? उठाने पड़ेंगे ये नुकसान
क्या है खबर?
कार को धूप और अन्य नुकसान से बचाने के लिए कवर लगाना अच्छा विचार हो सकता है, लेकिन बारिश के दौरान यही उपाय भारी पड़ सकता है। अगर, कवर की गुणवत्ता समय नहीं है और लंबे समय तक कार कवर से ढकी रहती है और इसे हटाकर गाड़ी को हवा नहीं लगने दी जाती है तो परिणाम नुकसानदायक होते हैं। आइये जानते हैं बारिश के दौरान कार को लंबे समय तक तक कवर से ढकने के क्या-क्या नुकसान होते हैं।
जंग
बॉडी पर लग सकती है जंग
बॉडी पर जंग: बारिश से बचाने के लिए कार को वाटरप्रूफ कवर से ढका जाता है, लेकिन कई बार इसके अंदर नमी और हवा फंसी रह जाती है। इससे बोनट, डिक्की, दरवाजों के किनारों और वेल्डिंग पॉइंट्स पर धीरे-धीरे जंग लग जाती है। फंगस और दुर्गंध: लंबे समय तक कवर से ढके होने के कारण हवा नहीं लगने से केबिन में नमी से दुर्गंध पैदा हो जाती है, जबकि AC वेंट्स में फंगस पैदा होकर एलर्जी पैदा करता है।
दाग-धब्बे
पेंट को हो सकता है नुकसान
दाग-धब्बे: लगातार गीला रहने से और धूप नहीं लगने से कवर गाड़ी के पेंट से चिपकर उस पर दाग-धब्बे छोड़ने लगता है। खराब गुणवत्ता वाले कवर का रंग निकलकर पेंट पर आ जाता है। स्क्रैच: बारिश और हवा के कारण कवर में हलचल से गाड़ी के पेंट पर बारीक स्क्रैच हो जाते हैं। बोनट पर पानी का जमाव: कई कवर पूरी तरह फिट नहीं होते, जिससे बारिश का पानी बोनट पर जमा होकर जंग लगने का कारण बन जाता है।
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में हो सकती है खराबी
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में नमी: लंबे समय तक सीलन रहने से फॉग लाइट, हेटलाइट, ORVM और डोर लॉक सेंसर में नमी घुस जाती है। इसके अलावा लगातार कवर होने से गाड़ी में कीड़े-मकोड़े और चूहों को पनपने का मौका मिल जाता है। इन समस्याओं से बचने के लिए बीच-बीच में कवर हटाकर गाड़ी को धूप लगने दें। 2-3 दिन में गाड़ी को स्टार्ट करना सही रहता है। इसके साथ ही वाटरप्रूफ के साथ अंदर से मुलायम सामग्री वाला गुणवत्तापूर्ण कवर चुनें।