अब बिना खरीदे भी चला सकेंगे फॉक्सवैगन की कारें, कंपनी लाई ओनरशिप का नया मॉडल
जर्मनी की ऑटोमेकर कंपनी फॉक्सवैगन भारत में सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कार ओनरशिप मॉडल लेकर आई है। इसकी खास बात यह है कि ग्राहक कंपनी की कुछ गाड़ियों को डाउन पेमेंट, इंश्योरेंस और दूसरे चार्जेस दिए बिना हर महीने के लिए सिर्फ किराया देकर घर ला सकेंगे। कार निर्माता ने घोषणा की है कि नया सब्सक्रिप्शन मॉडल ORIX कंपनी के साथ साझेदारी के तहत दिया जाएगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
प्लान में शामिल हैं कंपनी की ये गाड़ियां
ओनरशिप सब्सक्रिप्शन प्लान में कंपनी की पोलो, टी-रॉक और वेंटो कार को शामिल किया गया है। प्लान के पहले चरण में इसे दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई समेत 30 शहरों में लॉन्च किया जाएगा। दूसरे चरण में कंपनी अन्य शहरों में यह प्लान शुरू करेगी। इसके लिए ग्राहकों को सदस्यता योजना की शुरुआत में मामूली रिफंडेबल मनी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा और बाद की किस्तों में निश्चित मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा।
कैसे काम करता है ये प्लान?
इस प्लान को लेने के लिए ग्राहक को पहले से तय की गई अवधि के लिए एक निश्चित मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा। यह अवधि पोलो के लिए 24 महीने, वेंटो के लिए 36 महीने और टी-रॉक के लिए 48 महीने की है। इस प्लान के माध्यम से ग्राहक कार को अपग्रेड करने या वापस करने के विकल्प के साथ-साथ 100 प्रतिशत ऑन-रोड फाइनेंसिंग, समय-समय पर रखरखाव, बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं।
पोलो के लिए देना होगा इतना किराया
सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कार ओनरशिप प्लान के तहत फॉक्सवैगन पोलो के लिए 16,500 रुपये तक का मासिक किराया देना होगा। पोलो में 999cc का TSI पेट्रोल इंजन लगा है जिससे 108.62bhp की पावर जेनरेट होती है। साथ ही इसमें छह स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया गया है। इसके अलावा पोलो 16.47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। फिलहाल इसकी कीमत 6.9 लाख रुपये से शुरू होकर 9.9 लाख रुपये तक जाती है।
वेंटो और टी-रॉक के लिए लगेगा इतना किराया
सब्सक्रिप्शन प्लान के मुताबिक फॉक्सवैगन वेंटो के लिए किराया 27,000 रुपए की मासिक किस्त होगा। वहीं, टी-रॉक के लिए मासिक किराया 59,000 रुपये हैं। इनका मासिक भुगतान एडवांस में करना होगा और कान्ट्रैक्ट के आधार पर 10,000, 12,000 या 15,000 किमी प्रति वर्ष के लिए गाड़ी चलाने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा अगर ग्राहक चाहे तो इस कार को खरीद भी सकतें है, जिसमें उन्हे मासिक किराये के साथ कार की कीमत और टैक्स का भुगतान करना होगा।