मार्च के अंत तक भारतीय बाजार में एंट्री लेंगी ये शानदार कारें, जानिये फीचर्स और कीमतें
इस साल भारत में कई नई कारें धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। साल की शुरुआत से ही भारतीय बाजार में कुछ कारें दस्तक दे चुकी हैं और अब मार्च के अंत तक कई नए मॉडल्स देश में एंट्री लेने वाले हैं। इसमें 2021 जीप रैंगलर और मर्सिडीज बेंज E क्लास फेसलिफ्ट जैसी कई कारों के नाम शामिल हैं। यहां हमने मार्च के अंत तक लॉन्च होने वाली कारों के फीचर्स और अनुमानित कीमतें बताई हैं।
2021 जीप रैंगलर (2021 Jeep Wrangler)
अमेरिकन ऑटोमोबाइल कंपनी सोमवार यानी 15 मार्च को भारत में अपनी लोकप्रिय SUV रैंगलर को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। इसे दो वेरिएंट्स अनलिमिटेड और रुबिकॉन में उतारा जाएगा। दोनों वेरिएंट्स में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 268bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 400Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही यह आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसकी कीमत 63.94 लाख रुपये से 68.94 लाख रुपये के बीच में हो सकती है।
फॉक्सवैगन टिगुआन 2021 (Volkswagen Tiguan 2021)
मार्च के अंत तक लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट में फॉक्सवैगन की नई टिगुआन भी शामिल है। इसे भी 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसे 2.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 190bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 320Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इसके साथ ही यह ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगा। इसे भारतीय बाजार में 28 लाख रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है।
मर्सिडीज बेंज E क्लास फेसलिफ्ट (Mercedes Benz E Class Facelift)
जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज 16 मार्च को अपनी नई कार E क्लास फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। यह 2021 में लॉन्च होने वाली कंपनी की 15 नई कारों में से एक है। इसे एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन वेरिएंट्स के साथ उतारा जाएगा। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन 194bhp की पावर, 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 197bhp की पावर और 3.0 लीटर का डीजल इंजन 286bhp की पावर देगा इसकी शुरुआती कीमत 60.00 लाख रुपये होगी।
जगुआर I-पेस (Jaguar I-Pace)
ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी जगुआर 23 मार्च को देश में अपनी इलेक्ट्रिक कार I-पेस लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपने सभी शोरुम को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार कर लिया है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 90kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक होगा, जो 389bhp की पावर और 696Nm का अधिकतम टॉर्क देगी। यह सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर चलेगी। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये के आस-पास है।
मर्सिडीज बेंज A क्लास लिमोसिन (Mercedes Benz A Class Limousine)
मर्सिडीज बेंज 26 मार्च को A क्लास लिमोसिन लॉन्च करने वाली है। इसे दो इंजन ऑप्शन्स में उतारा जाएगा। इसमें दिया जाने वाला 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन 163bhp की पावर के साथ-साथ 250Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। वहीं, इसका दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन 116bhp की पावर के साथ-साथ 260Nm का टॉर्क देगा। बता दें कि इसकी कीमत 35 लाख रुपये के आस-पास होगी।