महिंद्रा XUV700 में मिलेगा सोनी का 3D साउंड सिस्टम और एलेक्सा AI फीचर

महिंद्रा XUV700 के फीचर्स की फेहरिस्त खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। 14 अगस्त को लॉन्चिंग से पहले महिंद्रा ने XUV700 में सोनी 3D साउंड सिस्टम की पुष्टि की है। सोनी ने बताया कि XUV700 भारत में प्रीमियम 3D साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली पहली कार होगी। इसके अलावा महिंद्रा की यह अपकमिंग SUV हैंड्सफ्री कमांड इंटीग्रेशन के लिए एलेक्सा वॉयस AI के साथ आने वाली भारत की पहली गाड़ी होगी।
सोनी के इस प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम में 445W का 13 चैनल एंपलीफायर दिया गया है, जिसमें 12 कस्टम-बिल्ड स्पीकर और एक सबवूफर शामिल है। इसे केबिन के चारों ओर लगाया गया है। लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि मौजूदा सेकंड जनरेशन थार के समान ही XUV700 में भी रूफ माउंटेड स्पीकर होंगे। 3D ऑडियो तकनीक सभी तरह के कंप्रेस्ड ऑडियो फाइलों की ऑडियो गुणवत्ता में सुधार करके उन्हे प्ले करने में भी सक्षम है।
XUV700 भारत की पहली SUV है जिसमें हैंड्सफ्री कमांड इंटीग्रेशन के लिए एलेक्सा वॉयस AI को शामिल किया गया है। यह ड्राइवर या अन्य व्यक्ति विंडो और सनरूफ को नियंत्रित करने, तापमान को कंट्रोल करने, म्यूजिक ट्रैक बदलने, ट्रैफिक की निगरानी करने में मदद करता है। यहां तक कि इससे वॉयस कमांड जारी करके घर पर लगे उपकरणों को भी नियंत्रित किया जा सकता है। कंपनी अलेक्सा को ऑफलाइन एक्सेस के साथ पेश करने की भी योजना बना रही है।
महिंद्रा XUV700 में नए और एडवांस फीचर्स की पूरी लिस्ट है। इसमें MBQX सेटअप से प्रेरित एक डुअल-स्क्रीन सेटअप, एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले, केबिन की हवा को साफ करने के लिए स्मार्ट फिल्टर टेक्नॉलॉजी और स्काईरुफ हैं। वहीं, स्मार्ट डोर हैंडल्स, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट सिस्टम, सेफ्टी अलर्ट वॉयस मैसेज और ड्राइवर ड्राउजनेस डिटेक्शन सिस्टम लगा है, जो ड्राइवर नींद आने पर ऑटोमेटिक एक्टिव होकर ड्राइवर को जागने के लिए प्रेरित करता है।
XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों के विकल्प मिलेंगे। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर 4-सिलिंडर इंजन को जोड़ा जा सकता है, जो 185PS का पावर जनरेट करेगा, जबकि इसके पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर इंजन मिल सकता है, जो 200PS का पावर जनरेट करता है। महिंद्रा द्वारा XUV700 में पेश की गई पेट्रोल और डीजल दोनों यूनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
XUV700 की कीमत 14 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। महिंद्रा XUV700 अपने सेगमेंट में MG हेक्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से मुकाबला करेगी।