
हैदराबाद: हवा में उड़ते हुए फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, एक महिला की मौत, देखें वीडियो
क्या है खबर?
हाल ही में बनाए गए हैदराबाद के बायोडाइवर्सिटी फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार कार नीचे गिर गई।
घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हुए हैं।
फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार घटना में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि फ्लाईओवर के नीचे खड़ी दो कारों को भी नुकसान पहुंचा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोग फ्लाईओवर के डिजाइन की आलोचना कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
कार के गिरने से पेड़ भी टूटा
#WATCH A car after losing control falls from flyover located at Biodiversity Junction, Raidurgam in Hyderabad; one pedestrian has lost her life in the incident, car driver and 2 others receive injuries; Case registered pic.twitter.com/Tjl8yPaC8g
— ANI (@ANI) November 23, 2019
जानकारी
69.47 करोड़ रुपये में बना है 990 मीटर लंबा फ्लाईओवर
990 मीटर लंबा बायोडाइवर्सिटी फ्लाईओवर हैदराबाद के IT क्षेत्र में है और दिव्यश्री ओरियन SEZ से शुरू होकर बायोडाइवर्सिटी जंक्शन पर खत्म होता है। ये फ्लाईओवर वन-वे है और इसके निर्माण पर कुल 69.47 करोड़ रुपये का खर्च आया था।
घटना
तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था ड्राइवर
दुर्घटना शनिवार दोपहर एक बजे के आसपास हुई।
पुलिस के अनुसार, लाल रंग की वोक्सवैगन GTI का ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था, लेकिन फ्लाईओवर पर मौजूद तीखे मोड़ के कारण उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ती हुई फ्लाईओवर से नीचे गिर पड़ी।
फ्लाईओवर के नीचे बस का इंतजार कर रही एक महिला कार के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्विटर पोस्ट
दूसरे एंगल से देखें वीडियो
It is obvious the car is driving at very high speed....Two, it is a sharp bend where you necessarily need to slow down. Video shows the red car falling off. @FilterKaapiLive #biodiversityFlyover #cyberabad #hyderabad pic.twitter.com/TTf9wE6Wpx
— T S Sudhir (@Iamtssudhir) November 23, 2019
नुकसान
एयर बैग खुलने की वजह से बची कार के ड्राइवर की जान
पुलिस के अनुसार, निसान शोरूम के बाहर खड़ी कुछ नई कारें भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गईं।
कार के ड्राइवर की पहचान मिलान के रूप में की गई है। एयर बैग खुलने की वजह से दुर्घटना में उसकी जान बच गई।
घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई और घायलों को एक किलीमोटर दूर केयर अस्पताल ले जाया गया।
जिन लोगों को मामूलीं चोटें आईं थीं पुलिस ने उनकी मरहम-पट्टी करके उन्हें डिस्चार्च कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
हादसे का एक और वीडियो
Horrifying. CCTV captures speeding car crashing down from Hyderabad’s new biodiversity flyover today, killing one pedestrian, injuring 6. pic.twitter.com/ANSYXcvbdC
— Shiv Aroor (@ShivAroor) November 23, 2019
सहायता
मृत महिला के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख रुपये
वहीं दो घायलों को एक दूसरे अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।
घटना के बाद मार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा और फ्लाईओवर को अस्थाई तौर पर तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
इस बीच ग्रेटर हैदराबाद नगर मिगम के मेयर ने घटना में मौत का शिकार हुई महिला के परिजनों को पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा नगर निगम घायलों को भी मेडिकल मदद प्रदान करेगा।
अन्य दुर्घटना
4 नवंबर को उद्घाटन के बाद फ्लाईओवर पर दूसरी दुर्घटना
4 नवंबर को नगर मंत्री केटी रामाराव के हाथों उद्घाटन के बाद बायोडाइवर्सिटी फ्लाईओवर पर होने ये दूसरी दुर्घटना है।
इससे पहले 10 नवंबर को नशे में गाड़ी चला रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पहले अपनी कार दो वाहनों और फिर उसके बाद फ्लाईओवर पर अपनी बाइक रोकर सेल्फी ले रहे दो लोगों में ठोक दी।
घटना में दो लोगों की मौत हुई थी जबकि चार लोग घायल हुए थे।