भारत में निर्माण बंद करने के साथ ही फोर्ड ने कैंसिल की नई इकोस्पोर्ट की लॉन्चिंग
कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर द्वारा भारत में अपने निर्माण कार्य बंद करने की खबर के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। फोर्ड ने हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आने वाली 2021 फेसलिफ्टेड इकोस्पोर्ट की भारत में लॉन्चिंग भी रोक दी है। नई इकोस्पोर्ट का इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए यह बड़ा झटका है। इसके अलावा डीलर इन्वेंट्री के बेचे जाने के बाद फोर्ड के मौजूदा उत्पादों की बिक्री बंद हो जाएगी।
अक्टूबर में होनी थी लॉन्च
फोर्ड द्वारा इस साल अक्टूबर में भारत में नई फेसलिफ्टेड 2021 इकोस्पोर्ट SUV को लॉन्च करने की खबरें आ रही थी, लेकिन अब लॉन्चिंग टाल दी गई है। आपको बता दें कि इकोस्पोर्ट फोर्ड की भारत में अब तक की सबसे लोकप्रिय गाड़ी रही है और 2013 में भारत में कॉम्पैक्ट SUV की एंट्री के दौरान इसे लॉन्च किया गया था। 2021 में इस सबकॉम्पैक्ट SUV को कुछ नए डिजाइन और फीचर अपग्रेड के साथ लॉन्च करने की योजना थी।
निर्यात के लिए भी महत्वपूर्ण थी इकोस्पोर्ट
शुरुआती सालों में इकोस्पोर्ट की न केवल भारत में शानदार बिक्री रही बल्कि निर्यात बाजार में भी फोर्ड इंडिया को इससे बहुत मुनाफा हुआ था। यह यूरोपीय बाजारों में बेची जाने वाली भारत में बनी पहली कॉम्पैक्ट SUVs में से एक थी। 2018 में फोर्ड ने चेन्नई प्लांट में इकोस्पोर्ट के लेफ्ट-हैंड ड्राइव वर्जन का निर्माण भी शुरू किया था, जो उत्तरी अमेरिका में बेचे गए थे। इसके अलावा हाल ही में अर्जेंटीना में इसका निर्यात शुरू किया गया था।
क्या भारत में रहेगी फोर्ड?
फोर्ड केवल निर्यात के लिए भारत में रहकर इंजन का निर्माण करेगी। इसके अलावा कंपनी भारत में फोर्ड सर्विस, आफ्टरमार्केट पार्ट्स और वारंटी सपोर्ट के साथ फुल कस्टमर सपोर्ट ऑपरेशंस मुहैया कराएगी। फोर्ड भारत में चुनिंदा आउटलेट्स के माध्यम से भी मौजूद होगी जो मस्टैंग कूपे, मस्टैंग इलेक्ट्रिक जैसी कारों की बिक्री करेगी। इन्हें भारत में CBU के रूप में बेचा जाएगा। साथ ही फोर्ड के ज्यादातर कर्मचारी अपना काम पहले की तरह ही जारी रखेंगे।
क्या होगा फोर्ड के मौजूदा मॉडल्स का?
वर्तमान समय में फोर्ड भारत में पांच कार मॉडल बेचती है। फोर्ड के भारत में प्लांट्स बंद होने के कारण इन प्लांट्स से बनने वाले इकोस्पोर्ट, फिगो, एस्पायर, एंडेवर और फ्रीस्टाइल जैसे मॉडलों की बिक्री भी बंद कर दी जाएगी। हालांकि यूजर्स को जवाब देते हुए कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही इन कारों की बिक्री के लिए एक नया मॉडल प्लान लेकर आएगी, जो लंबे समय तक कंपनी को स्थायी रूप से लाभ पहुंचाएगा।