फॉक्सवैगन की पोलो और वेंटो सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहे कई ऑफर्स
अपनी बिक्री में बढ़ावा करने के लिए ऑटो कंपनी फॉक्सवैगन अपनी लोकप्रिय कारों पोलो और वेंटो पर कई शानदार ऑफर्स दे रही है। कंपनी इन पर कॉर्पोरेट बोनस, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस दे रही है। इसके साथ ही वेंटो को कम कीमत में खरीदने का भी मौका मिल रहा है। हालांकि, ये सभी ऑफर्स इस महीने के अंत तक मान्य हैं। फरवरी में ही ये कारें खरीदने पर ऑफर्स मिलेंगे। आइये, जानें किस कार पर मिल रहे क्या ऑफर्स।
क्या हैं ऑफर्स?
फॉक्सवैगन पोलो पर फरवरी में 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। इसके अलावा वेंटो TSI हाईलाइन प्लस वेरिएंट को 9.99 लाख रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। आमतौर पर इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.36 लाख रुपये है। इसके साथ ही इस पर 40,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये एक्सचें बोनस भी मिल रहा है।
कई लाइटिंग फीचर्स से लैस है कारें
फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एक ढलान वाली छत, एक मस्कुलर बोनट, ब्लैक आउट ग्रिल और एक ट्रेपोजॉइडल एयर डैम लगाया गया है। वहीं, लाइटिंग के लिए इन कारों में हैलोजन हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें ORVM, ब्लैक आउट बी पिलर्स और 16 इंच के मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स भा लगे हैं, जो इन्हें शानदार लुक देते हैं।
केबिन्स में दी गई ये सुविधाएं
इनके केबिन्स में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। साथ ही ये स्टीयरिंग व्हील, डुअल टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस हैं। इसके अलावा इनके केबिन्स में एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी लगा है। वहीं, सुरक्षा के लिए इनमें चार एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक रियर व्यू कैमरा दिया गया है।
कारों में दिया गया दमदार इंजन
फॉक्सवैगन ने अपनी लोकप्रिय कारों पोलो और वेंटो में 999cc का इंजन दिया गया है। इंजन कारों को 108.62bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 175Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल, छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। जानकारी के अनुसार पोलो 16.47-18.24 किलोमीटर प्रति लीटर और वेंटो 16.35- 17.69 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
क्या है कीमतें?
फॉक्सवैगन की पोलो की शुरुआती कीमत 6.01 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.92 लाख रुपये है। वहीं, वेंटो के बेस मॉडल की कीमत 9.09 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.68 लाख रुपये है।