लेम्बोर्गिनी ने बनाई इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारों को लॉन्च करने की योजना, जानिये कब आएंगी भारत
इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की दिशा में आगे बढ़ने की योजना बना रही है। इसकी पुष्टि खुद लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने अपने एक इंटरव्यू में की है। कंपनी इलेक्ट्रिक कारों से पहले हाइब्रिड कारें भी लेकर आने की योजना बना चुकी है। बताया गया है कि वैश्विक रणनीति के तहत इन्हें 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
हाइब्रिड कार पर क्या बताया शरद ने?
शरद अग्रवाल ने अपनी पहली हाइब्रिड कार पर बताते हुए कहा, "जब भी वैश्विक बाजार में कोई नई कार पेश की जाती है, तो हम हमेशा यह देखने की कोशिश करते हैं कि हम इसे भारत में ग्राहकों के लिए कितनी जल्दी ला सकते हैं। यह रणनीति देश में हमारे विकास के लिए एक बड़ा कारण रही है। वैश्विक स्तर पर लेम्बोर्गिनी 2023 में एक हाइब्रिड कार पेश करेगी और भारत को भी अगले साल ही अपनी पहली हाइब्रिड मिलेगी"।
कब तक आएगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार?
लेम्बोर्गिनी अपनी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार साल 2028 में वैश्विक बाजार में लेकर आएगी। इसे भारत लेकर आने के बारे में अग्रवाल ने बताया कि वह इसे 2030 से पहले यहां लॉन्च कर देंगे। इस कार की लॉन्चिंग में कंपनी दो साल से अधिक की देरी नहीं होने देगी। भारत में लेम्बोर्गिनी की सेल्स में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले महीने कंपनी ने अपनी लग्जरी SUV उरुस की 200 यूनिट्स की डिलीवरी पूरी कर ली है।
लेम्बोर्गिनी उरुस है कंपनी की बेस्टसेलिंग कार
लेम्बोर्गिनी ने उरुस को दुनिया के सामने साल 2017 में लॉन्च किया था और साल 2018 में इसे भारत लेकर आई थी। भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बाजारों में कंपनी के लिए यह कार बेस्टसेलिंग साबित हुई है।
भारत में लेम्बोर्गिनी को मिल रही अच्छी मांग
लेम्बोर्गिनी ने 25 जुलाई को भारत में अपनी हुराकन टेक्निका को 4.04 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। गौरतलब है कि यह कार वैश्विक स्तर पर इसी साल अप्रैल में पेश की गई थी और चार महीने के भीतर कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया। लैंबॉर्गिनी ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे अच्छी बिक्री साल 2019 में 52 कार यूनिट के साथ और 2021 में 69 कार यूनिट के साथ दर्ज की है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आपको बता दें कि सुपरकार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने 2028 तक अपनी पूरी रेंज को इलेक्ट्रिक करने का भी निर्णय लिया है। इसी क्रम में कंपनी अगले साल से इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कारों की ओर कदम बढ़ाने जा रही है।