Page Loader
अल्ट्रावॉयलेट ला सकती है इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक, X44 नाम को कराया ट्रेडमार्क 
अल्ट्रावॉयलेट की इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक एक हार्डकोर ऑफ-रोडर होगी (तस्वीर: ट्विटर/@Ni3iN_D28)

अल्ट्रावॉयलेट ला सकती है इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक, X44 नाम को कराया ट्रेडमार्क 

Jul 25, 2023
01:14 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट एक दमदार इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक पर काम कर रहा है। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता ने नई इलेक्ट्रिक बाइक के लिए X44 नाम को ट्रेडमार्क कराया है, जो एक एडवेंचर बाइक हो सकती है। दरअसल, 2022 में जब कंपनी ने देश की पहली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावॉयलेट F77 लॉन्च की थी, उसी समय एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक लाने की योजना का ऐलान किया था।

पावरट्रेन 

एडवेंचर बाइक में मिलेगी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर  

जिगव्हील की रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट बाइक एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसमें ऑफ-रोड केंद्रित प्रदर्शन के लिए एक अधिक आउटपुट देने वाली मोटर मिलेगी। इसका वजन भी मौजूदा अल्ट्रावाॅयलेट F77 (207 किलोग्राम) बाइक से कम करीब 180 किलोग्राम तक रखा जा सकता है। इसलिए बैटरी छोटी दी जा सकती है, जिससे रेंज भी कम होने की संभावना है। यह हीरो एक्सपल्स 200 के समान एक हार्डकोर ऑफ-रोडर होगी, जिसकी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।