रेनो भारत में उतार सकती है 2 नई SUVs, नई अरकाना और डस्टर होने की संभावना
रेनो भारत में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है और जल्द ही 2 नई SUV और एक इलेक्ट्रिक कार पेश की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यहां आने वाली कारें कौनसी होंगी। उम्मीद की जा रही है कि इनमें से एक नई जनरेशन की रेनो डस्टर होगी, जबकि दूसरी उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है। यह वैश्विक लाइनअप में मौजूद SUV कूपे अरकाना हो सकती है।
नई कारों की कीमत होगी 10 लाख रुपये से ज्यादा
V3Cars से बातचीत में भी रेनो इंडिया के उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) सुधीर मल्होत्रा ने संकेत दिए हैं कि नई कारों की कीमत 10 लाख रुपये से ऊपर होगी, क्योंकि दोनों सी-सेगमेंट में उतरेंगी। बता दें, वर्तमान में रेनो के भारतीय पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल कार रेनो क्विड है, जबकि बी-सेगमेंट में ट्राइबर और किगर बेची जाती हैं। डस्टर और अरकाना सी-सेगमेंट कारें हैं, जो लॉन्च होने पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी कारों को टक्कर देंगी।