हीरो पैशन X-टेक बनाम होंडा लिवो: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में लिवो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसे OBD-2 उत्सर्जन मानकों के हिसाब से अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट डिस्क और ड्रम में उतारा है। देश में इस बाइक का मुकाबला हीरो पैशन X-टेक से होगा, जिसे कुछ महीने पहले ही अपडेट किया गया है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर होगी।
डायमंड टाइप फ्रेम पर बनी हैं दोनों बाइक्स
होंडा लिवो को डायमंड टाइप के फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक स्लोपिंग 9-लीटर का ईंधन टैंक, एक ऊंचा हैंडलबार, LED DRLs के साथ एक एंगुलर हेडलैंप, एक सिंगल-पीस सीट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है। हीरो पैशन X-टेक को भी डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें 10-लीटर फ्यूल टैंक, DRL के साथ एक LED हेडलैंप, एक चौड़ा हैंडलबार, एक फ्लैट-प्रकार की सीट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है।
पैशन X-टेक में है पावरफुल इंजन
होंडा लिवो में OBD-2 के अनुरूप 109cc PGM-FI पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 82bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। नई पैशन X-टेक में 110cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लाया गया है, जो 8.7bhp की पावर और 7.97Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को हीरो की i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ जोड़ा गया है।
दोनों बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और होंडा लिवो और हीरो पैशन X-टेक को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इनके फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक के साथ-साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिए गए हैं। दोनों कम्यूटर मोटरसाइकिलों के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ये दोनों बाइक्स आरामदायक राइड के लिए जानी जाती हैं।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारत में नई पैशन X-टेक बाइक को 78,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। साथ ही हीरो इस बाइक पर पांच साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है। दूसरी तरफ लेटेस्ट बाइक होंडा लिवो के ड्रम वेरिएंट को 78,500 रुपये और डिस्क वेरिएंट को 82,500 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। भले ही होंडा लिवो एक दमदार बाइक है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट पैशन X-टेक को जाता है।