
प्रवैग डायनेमिक्स सऊदी अरब में लगाएगी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, बनाएगी 10 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां
क्या है खबर?
बेंगलुरू स्थित प्रवैग डायनेमिक्स जल्द ही प्रवैग डेफी इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने वाली है।
कंपनी इस गाड़ी की बिक्री वैश्विक बाजारों में भी करेगी और इसके लिए कंपनी सऊदी अरब में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बना रही है, जहां 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन कर सकेगी।
पिछले हफ्ते कंपनी के CEO सिद्धार्थ बागरी ने सऊदी इंडिया वेंचर स्टूडियो के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए थे।
आइये इस बारे में जानते हैं।
योजना
लेफ्ट-हैंड ड्राइव इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण करेगी कंपनी
बता दें कि सऊदी इंडिया वेंचर स्टूडियो एक सऊदी सरकार समर्थित निवेश कंपनी है, जिसका लक्ष्य सऊदी अरब में इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव उद्योग में विकास लाना है।
समझौता ज्ञापन के तहत प्रवैग डायनेमिक्स बैटरी, AI तकनीक और EV निर्माण में हिस्सा लेगी और नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी।
कंपनी सऊदी अरब में लेफ्ट-हैंड ड्राइव इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण करेगी और यहीं से यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में अपनी गाड़ियों को निर्यात करेगी।
बयान
भारतीय स्टार्टअप को नए अवसर प्रदान करेगा यह समझौता ज्ञापन
इस बारे में बात करते हुए सऊदी इंडिया वेंचर के CEO मंसूर अलसानूनी ने कहा, "यह समझौता ज्ञापन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व वाले विजन 2030 के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य भारत के साथ निजी क्षेत्र के रणनीतिक निवेश संबंधों को और मजबूत करता है।"
सिद्धार्थ बागरी ने कहा कि यह डील भारतीय स्टार्टअप कंपनी के लिए दुनिया को अपनी तकनीक पेश करने का अवसर प्रदान करेगा।
SUV
जल्द लॉन्च होगी रेंज रोवर जैसी दिखने वाली कंपनी की डेफी SUV
कंपनी ने पिछले साल नवंबर में प्रवैग डेफी SUV से पर्दा उठाया था। इस गाड़ी का डिजाइन रेंज रोवर गाड़ियों के समान है।
इसमें क्लैमशेल हुड, चौड़ी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स, एक क्लोज-ऑफ ग्रिल और स्लोपिंग-टाइप रूफ उपलब्ध है।
EV के किनारों पर ORVMs, फ्लश-फिटेड दरवाजे के हैंडल, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिजाइनर अलॉय व्हील भी उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉयलर दिए गए हैं।
पावरट्रेन
30 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज होगी यह कार
इस इलेक्ट्रिक वाहन में 90.2kWh की बैटरी पैक के साथ डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है। यह सेटअप अधिकतम 402hp की पावर और 620Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस इलेक्ट्रिक SUV की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
फास्ट चार्जिंग तकनीक की मदद से इस कार को 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन वेरिएंट को इसी साल लॉन्च करेगी। इसकी कीमत लगभग 39.5 लाख रुपये के आस-पास होगी और इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे बुक कर सकते हैं।