वोल्वो XC40 रिचार्ज का लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में दबदबा, बाजार में 25 फीसदी हिस्सेदारी
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो की XC40 रिचार्ज ने लग्जरी EV सेगमेंट में 25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है। वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) में वोल्वो XC40 रिचार्ज की 241 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं इस दौरान कंपनी ने कुल 1,089 यूनिट्स लग्जरी कारें बेची हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि में 818 यूनिट्स रही थीं। इसमें वोल्वो XC60 की हिस्सेदारी 35 फीसदी और XC40 रिचार्ज की 27 फीसदी है।
सिंगल चार्ज में XC40 रिचार्ज देती है 418 किलोमीटर की रेंज
देश में वोल्वो XC40 रिचार्ज को जुलाई, 2022 में लॉन्च किया गया था और डिलीवरी नवंबर में शुरू हुई थी। इस इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल-मोटर सेटअप मिलता है, जिसे 78kWh के बैटरी पैक से जोड़ा गया है। यह EV सिंगल चार्ज में 418 किलोमीटर तक की रेंज देती है और 4.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। भारतीय बाजार में इसका फुल-लोडेड वेरिएंट P8 AWD बेचा जाता है, जिसकी कीमत 56.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।