Page Loader
खत्म हुआ इंतजार, कई आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई किया सॉनेट

खत्म हुआ इंतजार, कई आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई किया सॉनेट

Sep 18, 2020
04:22 pm

क्या है खबर?

लंबे इंतजार के बाद अब ऑटोमोबाइल कंपनी किया ने भारतीय बाजार में अपनी कार सॉनेट को लॉन्च कर दिया है। इसमें ड्राइवर सहित पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। किया सॉनेट के बेस मॉडल 1.2 HTE की कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप एंड मॉडल GTX प्लस टर्बो iMT की कीमत 11.99 लाख रुपये तय की गई है। आइए किया सॉनेट के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।

फीचर्स

सन रूफ के साथ-साथ ये शानदार फीचर्स दिए गए

इस SUV में सन रूफ जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आगे की तरफ क्रोम ग्रिल फिनिशिंग दी गई है। इस कार का व्हीलबेस 2500mm है और इसमें ट्यूबलेस और रेडियल एलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। यह नई कार रियर विंडो वाइपर वॉशर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज जैसे फीचर से लैस है। इस कार में LED हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स, LED टेल लैंप्स, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं।

जानकारी

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं शामिल

साथ ही इसमें एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर भी उपलब्ध हैं। कार के केबिन में पांच एडजस्टेबल और वेन्टीलेटेड लेदर सीटें दी गई हैं। साथ ही इसमें मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। सॉनेट कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

इंजन

काफी दमदार है इंजन

किया की नई कार में 998cc का BS VI, G1.0 T-GDi इंजन लगा है और यह कार 18.2kmpl का माइलेज देती है। सॉनेट कार में 6 स्पीड गियर बॉक्स और FWD सिस्टम दिया गया है। साथ ही यह 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जो 4000rpm पर 98.63bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 118.35bhp और 6000rpm पर 81.86bhp पर की अधिकतम पावर देता है।

सुरक्षा

सुरक्षा के लिए दिया गया चाइल्ड सेफ्टी लॉक

इस कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सॉनेट कार में ड्राइवर एयरबैग सहित पैसेंजर एयरबैग, फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं। इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।

बुकिंग

बुक हो चुकीं 25,000 यूनिट

कंपनी के अनुसार लॉन्च से पहले ही 14 दिनों में किया सॉनेट की 25,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग की शुरुआत कर दी थी। कंपनी को पहले दिन ही इसकी 6,500 बुकिंग मिली थी और अब बुकिंग शुरू होने के लगभग दो सप्ताह बाद 25,000 कारें बुक की जा चुकी हैं। कंपनी का कहना है कि वह रोजाना इसकी 1,000 बुकिंग लेती है। आज से डिलीवरी शुरू हो जाएगी।