कार पर आए डेंट निकालने के लिए अपनाएं ये तरीके, मैकेनिक की नहीं पड़ेगी जरूरत
क्या है खबर?
सभी लोग अपनी कार को सालों साल अच्छी कंडीशन में रखना चाहते हैं। इसके लिए वे उसकी काफी देखभाल भी करते हैं।
इसके साथ ही ड्राइविंग करते समय भी कई बातों का ध्यान रखते हैं, जिससे उनकी कार पर कोई डेंट न आ जाए।
कई बार सावधानियों के बाद भी कार पर कहीं न कहीं डेंट आ ही जाता है।
ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप नीचे बताई गईं टिप्स से उसे हटा सकते हैं।
प्लंजर
प्लंजर का उपयोग करें
प्लंजर कार के डेंट को हटाने के लिए काफी उपयोगी चीज है। ऐसा सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है।
ब्लॉक नालियों आदि को साफ करने अलावा प्लंजर आपके कार पर आए छोटे-मोटे डेंट को हटाने का भी काम करता है।
इसका इस्तेमाल आपको गर्म पानी के साथ करना है। पहले डेंट वाली जगह पर गर्म पानी डालें और उसके बाद प्लंजर का उपयोग करें। दो से चार बार ऐसा करने से डेंट सही हो जाएगा।
हेयर ड्रायर
हेयर ड्रायर से हटाएं डेंट
यह एक ऐसी चीज है जो ज्यादातर लोगों के घर पर होती है।
बालों को सुखाने के लिए उपयोग होने वाले हेयर ड्रायर का उपयोग कर आप आसानी से कार पर आए डेंट को हटा सकते हैं।
हेयर ड्रायर प्लास्टिक कवर को गर्म करता है और कूल कंप्रेस्ड एयर कवर को सिकोड़ देती है, जिससे डेंट हट जाता है।
इस तरह कोई भी घर पर ही हेयर ड्रायर का उपयोग कर आसानी से छोटे डेंट से छुटकारा पा सकता है।
गर्म पानी
गर्म पानी का करें उपयोग
आप कार पर आए कुछ डेंट्स को गर्म पानी की मदद से भी निकाल सकते हैं।
इसके लिए आपको न तो कुछ खरीदने की जरूरत होगी और न ही खर्चा करना होगा।
आपको पानी को उबालना होगा। उसके बाद इसे हल्का ठंडा होने के बाद डेंट वाली जगह पर डालें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
उसके बाद हाथ से डेंट को पीछे की ओर ढकेलें। इससे छोटा डेंट हट जाएगा।
टूल किट
टूल किट का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
कार पर आने वाले डेंट को हटाने के लिए स्पेशल टूल किट्स भी आती हैं, जिनकी मदद से घर पर ही डेंट को निकाल सकते हैं।
इन किट्स को खासकर डेंट हटाने के लिए ही डिजाइन किया जाता है। इसमें कई ऐसे टूल्स होते हैं, जिनकी मदद से घर पर ही डेंट निकाल सकते हैं।
इन्हें ऑनालइन शॉपिंग साइट्स जैसे अनेजन आदि से खरीद सकते हैं।
ये सभी टिप्स डेंट हटाने के लिए काफी उपयोगी हैं।