
वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत अब नया वाहन खरीदने पर टैक्स में भी मिलेगी छूट
क्या है खबर?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन स्क्रैपिंग नीति से संबंधित प्रोत्साहन की एक सूची जारी की है।
इसके तहत मालिकों को अपने पुराने और प्रदूषणकारी वाहनों पर अधिक खर्च और अधिक ईंधन की खपत से बचने के लिए पुराने वाहनों को त्यागने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
बता दें सरकार ग्राहकों को अपने पुराने वाहनों को नष्ट कर नया वाहन खरीदने पर 5 प्रतिशत छूट देने का वादा पहले ही कर चुकी है।
ऑफर
स्क्रैपेज सर्टिफिकेट की मदद से नई कार खरीदने पर टैक्स में मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट
स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि स्क्रैपेज सर्टिफिकेट के साथ निजी वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को टैक्स पर 25 प्रतिशत तक की छूट और कमर्शियल वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को 15 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
आपको बता दें कि मंजूरी मिलने के बाद से स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत दी जाने वाली यह छूट सभी ग्राहकों के लिए अक्टूबर से लागू हो गई हैं।
जानकारी
स्क्रैपेज पॉलिसी क्या है?
वाहन के पंजीकरण का समय पूरा होने पर स्क्रैपेज पॉलिसी लागू होती है।
सामान्य तौर पर एक वाहन का जीवन 15 वर्ष होता है, जिसके बाद यह वाहन पर्यावरण को अधिक प्रदूषित करना शुरू कर देते हैं।
अन्य देशों में उन्हें नष्ट कर दिया जाता है। हालांकि, भारत में ऐसी कोई पॉलिसी नहीं थी।
नई पॉलिसी के अनुसार वाहनों का पंजीकरण समाप्त होने के बाद उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। टेस्ट पास न करने पर उन्हें स्क्रैप किया जाएगा।
लाभ
वाहन को स्क्रैप करने से क्या लाभ होगा?
मालिक वाहन को स्क्रैप करना चुनते हैं तो उसे वाहन के एक्स-शोरूम का 4 से 6 प्रतिशत मूल्य स्क्रैप मूल्य के रूप में दिया जायेगा।
तय समयसीमा से अधिक के सभी वाहनों को फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा।
कोई वाहन फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाता है, तो उन्हें रोड पर चलने का प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा और वे सड़क पर नहीं चल पाएंगे और अगर वे फिटनेस टेस्ट पास करते हैं तो सड़क पर चलने की अनुमति मिल जाएगी।
जानकारी
अप्रैल 2022 से महंगा हो जायेगा 15 साल से अधिक पुराने वाहनों का पंजीकरण शुल्क
मंत्रालय ने बताया है कि अप्रैल 2022 से 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के फिटनेस परीक्षण और फिटनेस प्रमाण पत्र को बनवाने के शुल्क में वृद्धि होगी।
यदि आपका वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराना है तो अगले साल अप्रैल से आपको वाहन के पंजीकरण के लिए 5,000 का भुगतान करना होगा।
15 साल पुरानी कार के लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन का शुल्क 5,000 होगा और वहीं, नए वाहन के रजिस्ट्रेशन के लिए केवल 600 रुपये लिए जायेंगे।
शुल्क
क्या होगा बाइक और कमर्शियल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क?
मिली जानकारी के अनुसार अगले साल अप्रैल से 15 वर्ष की निर्धारित आयु से अधिक पुरानी बाइक के रजिस्ट्रेशन का शुल्क 1,000 रुपये होगा, लेकिन नए बाइक के रजिस्ट्रेशन लिए केवल 300 रुपये ही लिए जायेंगे।
वहीं, 15 वर्ष से अधिक पुराने बस या ट्रक के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र को बनवाने के लिए अप्रैल से 12,500 रुपये की राशि वसूल की जाएगी, जबकि मध्यम आकार के माल या यात्री वाहनों पर इसकी लागत 10,000 रुपये होगी।