भारत में असेंबल हुई मर्सिडीज-बेंज S-क्लास, 7 अक्टूबर को होगी लॉन्च
दिग्गज ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज 7 अक्टूबर को भारत में असेंबल किए गए अपने S-क्लास मॉडल को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस फ्लैगशिप सेडान को इस साल जून में देश में लॉन्च किया गया था और अब तक ऑटोमेकर इस कार को कम्पलीट बिल्ड यूनिट के रूप में बेच रही थी। कार के फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। भारत में असेंबल की गई S-क्लास की कीमत CBU मॉडल से कम होगी।
कैसा है कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज S-क्लास में क्रोम स्लेट ग्रिल, स्लोपिंग रूफलाइन, ब्लैक एयर डैम, LED हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप और DRL के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि पीछे की तरह डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम और क्रोम स्ट्रिप से जुड़े रैप-अराउंड LED टेललाइट्स कार को और शानदार लुक प्रदान करते हैं।
मिलेंगे दो इंजनों के विकल्प
दसमदार इंजन की वजह से मर्सिडीज-बेंज S-क्लास को खूब पसंद किया जाता है। कंपनी ने भारत में अपनी मर्सिडीज-बेंज S-क्लास को दो इंजन के विकल्पों के साथ पेश किया है। कार में पहला 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 362hp की पावर और 500Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 3.0-लीटर डीजल इंजन 325.86hp की पावर और 700Nm का टार्क डिलीवर करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
कंपनी की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास में एम्बिएंट लाइटिंग के साथ 5-सीटर केबिन, पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, डुअल-टोन डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आगे और पीछे USB चार्जर दिए गए हैं। कार में एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 12.8-इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 10 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या है इसकी कीमत?
वर्तमान में मर्सिडीज-बेंज S-क्लास के डीजल मॉडल की कीमत 2.17 करोड़ रुपये और पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 2.19 करोड़ रुपये है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) भारत में असेंबल किया गया मॉडल अधिक किफायती होने की संभावना है।