महिंद्रा XUV700 के दाम बढे, कीमतों में हुआ 50,000 रुपये तक का इजाफा
महिंद्रा ने शुक्रवार को XUV700 की बुकिंग विंडो एक नई कीमत के साथ खोली, जिसमें 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने गुरुवार यानी 7 अक्टूबर, 2021 को XUV700 की आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी, जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और महज एक घंटे में ही इसकी 25,000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी। इतना ही नहीं, पहली 25,000 बुकिंग्स को XUV700 आकर्षक मूल्य पर दी जाएगी।
पेट्रोल मॉडल पर हुई है कितनी बढ़ोतरी?
महिंद्रा XUV700 SUV के पेट्रोल मैनुअल मॉडल की बात की जाए तो इसके AX7 वेरिएंट को छोड़ कर बाकी सभी वेरिएंट्स के दाम 50,000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। वहीं, AX7 वेरिएंट की कीमत में 40,000 रुपये का इजाफा हुआ है। दूसरी तरह पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल में AX5 वेरिएंट में 50,000 रुपये, AX3 और AX7 वेरिएंट्स में 40,000 रुपये और AX7 लग्जरी पैक में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
डीजल मॉडल के बढ़े हैं इतने दाम
महिंद्रा XUV700 SUV के डीजल मैनुअल मॉडल के AX7 वेरिएंट में 40,000 रुपये और AX7 लग्जरी पैक में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, बाकी के डीजल मैनुअल वेरिएंट्स में 50,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। दूसरी ओर डीजल ऑटोमैटिक मॉडल में टॉप-स्पेक AX7 ट्रिम 40,000 रुपये तक महंगा हो गया है। हाल ही में पेश हुए AX7 डीजल ऑटोमैटिक AWD लग्जरी पैक और AX7 डीजल मैनुअल लग्जरी पैक वेरिएंट की कीमत क्रमशः 10,000 रुपये और 30,000 रुपये अधिक है।
ऐसे कर सकते हैं XUV700 की बुकिंग
महिंद्रा XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। कंपनी ने कार की बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपये रखी है और ग्राहक इस SUV को महिंद्रा के ऑफिशियल वेबसाइट या महिंद्रा शोरूम से बुक कर सकते हैं। हालांकि, कुछ डीलरों ने पहले से ही SUV के लिए 50,000 रुपये की टोकन मनी से अनौपचारिक बुकिंग लेना शुरू कर दिया था। आपको बता दें कि महिंद्रा XUV700 के पेट्रोल मॉडल को पहले डिलीवर किया जाएगा।
दो इंजन विकल्प मिलते हैं XUV700 को
XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें कार के डीजल मॉडल में 2.0 लीटर वाले 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन मिलेगा है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके पेट्रोल मॉडल को 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो-इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
ये है महिंद्रा XUV700 की कीमत
महिंद्रा XUV700 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है। XUV700 को चार वेरिएंट्स-MX3, AX3, AX5 और AX7 में पेश किया गया है और कार का हर वेरिएंट आठ से नौ ट्रिम्स में उपलब्ध होगा, जिससे इसे कुल 34 ट्रिम्स मिलते हैं।