Page Loader
टीजर में दिखी हीरो एक्सपल्स 200 4V, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
एक्सपल्स 200 4V

टीजर में दिखी हीरो एक्सपल्स 200 4V, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

लेखन अविनाश
Oct 02, 2021
05:44 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक्सपल्स 200 बाइक का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस बाइक को एक्सपल्स 200 4V के नाम से लॉन्च करेगी। हीरो ने एक टीजर जारी करते हुए बाइक के जल्द लॉन्च होने की ओर संकेत दिया है। हाल ही में इस बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। आइये जानते है टीजर से क्या कुछ पता चला है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए बाइक का टीजर

डिजाइन

मिलेगा LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और LED हेडलाइट

बाइक के डिजाइन की बात करें तो हीरो एक्सपल्स 200 4V में अपडेटेड पेंट जॉब, "4-वाल्व" स्टिकर के साथ डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, पिलर ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी उपलब्ध होगा। मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलेंगे जो स्मूथ राइडिंग प्रदान करेंगे।

इंजन

मिलेगा 199.6cc का इंजन

हीरो एक्सपल्स 200 4V में वही 199.6cc इंजन उपलब्ध होगा जो मौजूदा मॉडल में दिया गया है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्सपल्स के 4V वर्जन पर बेहतर आउटपुट मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 17.8hp की पावर और 16.45Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है और ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

फीचर्स

ये फीचर्स बनाते हैं बाइक को खास

यह एक ऑफ-रोडिंग और लॉन्ग टूरिंग बाइक है और फीचर्स की बात करें तो, राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए, हीरो एक्सपल्स 200 4V में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक होने की संभावना है। आपको बता दें कि सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

जानकारी

क्या है इसकी कीमत?

भारत में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। यह बाइक मौजूदा मॉडल से 5,000-8,000 रुपये प्रीमियम हो सकती है, जिसकी कीमत 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।