
MG विंडसर प्रो में लेवल-2 ADAS मिलने की हुई पुष्टि, जारी हुआ टीजर
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स ने अपनी आगामी विंडसर EV प्रो में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) पेश किए जाने की घोषणा की है।
यह ड्राइवर और यात्री सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की चेतावनी के साथ 12 सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करेगी।
वर्तमान में सबसे ज्यादा बिकने वाली विंडसर के नए वेरिएंट में ADAS तकनीक ऑडियो, विज़ुअल और हैप्टिक चेतावनी प्रदान करेगा। यह इलेक्ट्रिक वाहन (EV) भारतीय बाजार में 6 मई को लॉन्च होगा।
बदलाव
विंडसर प्रो में होंगे और कई बदलाव
आगामी विंडसर के ADAS सुरक्षा पैकेज में ट्रैफिक जाम असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
सुरक्षा में बढ़ोतरी के अलावा गाड़ी में वाहन-से-लोड और वाहन-से-वाहन चार्जिंग तकनीक भी शामिल की जाएगी, जो विंडसर से दूसरे उपकरणों को चार्ज करने और दूसरी विंडसर से आपकी गाड़ी को चार्ज करने की सुविधा देगा।
इसके अलावा इसमें 400 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने वाला बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। कीमत मौजूदा मॉडल (14-16 लाख रुपये) से अधिक होगी।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया नया टीजर
A Business Class experience where safety is seamlessly built in, evoking a sense of confidence with every drive.
— Morris Garages India (@MGMotorIn) May 4, 2025
Introducing Autonomous Level-2 ADAS in MG Windsor EV PRO.
Arriving on 06.05.25.#BusinessClassGoesPRO #MGWindsorEVPRO #MorrisGaragesIndia #MGMotorIndia @TheJSWGroup pic.twitter.com/hl4K47xrz4