इलेक्ट्रिक कारों पर इस महीने रहेगी छूट की धूम, जानिए कितना होगा फायदा
पिछले महीने इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में मासिक आधार पर थोड़ी कमी आई है। नवंबर में EVs की बिक्री अक्टूबर की 11,165 से घटकर 8,596 रह गई। ऐसे में कार निर्माता साल के अंतिम महीने में बिक्री बढ़ाने और स्टॉक खत्म करने के लिए आकर्षक छूट की पेशकश कर रही हैं। इसके तहत आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस महीने कौन-सी कंपनी इलेक्ट्रिक कार पर छूट दे रही हैं।
टाटा की इन गाड़ियों पर मिल रही छूट
टाटा मोटर्स टियागो EV और टिगोर EV के 2024 मॉडल पर 1.15 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इनके 2023 मॉडल पर 1 लाख रुपये तक के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस के साथ लगभग 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। पंच EV पर 25,000 से 70,000 रुपये तक की छूट है। प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन EV (2023) के प्राइम और मैक्स वेरिएंट पर 3 लाख रुपये और फेसलिफ्टेड नेक्सन EV (2023) पर 2 लाख रुपये की छूट है।
सबसे किफायती EV पर भी मिल रही छूट
MG मोटर्स की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV पर कुछ डीलर 75,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं, कुछ स्थानों पर स्टॉक के आधार पर यह लाभ ज्यादा भी हो सकता है। इसी तरह, ZS EV पर डीलर स्टॉक के आधार पर 1.5 लाख से 2.25 लाख रुपये की बचत करने का मौका दे रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV400 इलेक्ट्रिक SUV के दोनों बैटरी विकल्पों पर 3.10 लाख रुपये का फायदा दे रही है।