वोल्वो EX30 को भारत में किया जा सकता है असेंबल, जानिए कब होगी लॉन्च
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में अपनी EX30 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV को पेश करने की पुष्टि की है।
स्वीडिश कार निर्माता की लाइनअप में वोल्वो EX30 सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है। इसके साथ ही कंपनी इस गाड़ी को स्थानीय स्तर पर असेंबल करने की व्यवहार्यता का आकलन कर रही है।
वोल्वो वर्तमान में XC40 और C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV के साथ-साथ अपने सभी आंतरिक दहन इंजन (ICE) मॉडल को भारत में असेंबल करती है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी EX30
वोल्वो EX30 को सस्टेनेबल एक्सपीरियंस आर्किटेक्चर (SEA) प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें वोल्वो EX90 की झलक मिलती है। इसकी लंबाई (4.23-मीटर) XC40 रिचार्ज से लगभग 20cm कम है।
इलेक्ट्रिक कार के सामने वोल्वो लोगो, क्लोज ग्रिल, थोर हैमर LED हेडलाइट्स, पीछे लाइट्स टेलगेट के साथ-साथ C-पिलर के कुछ हिस्सों को घेरे हुई हैं।
इंटीरियर में ऊपर और नीचे से सपाट स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें गूगल मैप्स, स्पॉटिफाई और यूट्यूब जैसी बिल्ट-इन सर्विसेज हैं।
बैटरी विकल्प
कैसे होंगे गाड़ी के बैटरी विकल्प
वोल्वो EX30 में वैश्विक स्तर पर बैटरी पैक के लिए 2 विकल्प हैं। एंट्री-लेवल पर 51kWh बैटरी के साथ सिंगल-मोटर है, जो 344 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
लॉन्ग रेंज वर्जन 69kWh बैटरी और सिंगल-मोटर से लैस है, जो सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
परफॉरमेंस वर्जन में ड्यूल-मोटर है, जो 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी कीमत 45-50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है।