JSW समूह विकसित करेगा स्वदेशी इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक, जानिए क्या है योजना
JSW समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने स्वदेशी इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक पर ध्यान केंद्रित करके भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में क्रांति लाने की योजना बनाई है। समूह भारतीय बाजार को पूरा करने के लिए EV तकनीक को स्वदेशी और स्थानीय बनाने के लिए रिसर्च एंड डवलपमेंट (R&D) और डिजाइन सेंटर स्थापित करेगा। समूह ने संयुक्त उद्यम कंपनी JSW MG मोटर्स के माध्यम से इस साल की शुरुआत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में प्रवेश किया था।
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्या बोले सज्जन जिंदल?
मनीकंट्रोल से बात करते हुए समूह के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने कहा, "JSW MG मोटर्स के माध्यम से हम नई ऊर्जा वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हालांकि, कुछ मॉडल्स में आंतरिक दहन इंजन (ICE) हो सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, अलग से, हम अत्याधुनिक EV विकसित करने के लिए JSW ऑटो प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं।" जिंदल ने कहा, ''एक नई कंपनी के तहत इस परियोजना को साकार होने में लगभग 2 साल लगेंगे।''
EVs को किफायती बनाने की है योजना
जिंदल के नेतृत्व वाले समूह का लक्ष्य इलेक्ट्रिक कार की कीमत कम से कम पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन के बराबर रखने की योजना है। JSW समूह और अन्य भारतीय शेयरधारकों ने क्षमता विस्तार और नए कार मॉडल पेश करने के लिए संयुक्त उद्यम में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पिछले दिनों JSW ने MG मोटर्स की साझेदारी में पहली इलेक्ट्रिक कार MG विंडसर EV लॉन्च की, जिसे किराए पर बैटरी सर्विस देकर किफायती विकल्प बना दिया है।