MG की गाड़ियों पर इस महीने पा सकते हैं लाखों की छूट, जानिए ऑफर
JSW MG मोटर्स ने अपनी गाड़ियों पर इस महीने इयर एंड ऑफर के तहत जबरदस्त छूट की पेशकश कर रही है। इसके तहत ग्लॉस्टर, हेक्टर और एस्टोर पर फायदा दिया जा रहा है, जबकि कॉमेट EV, ZS EV और विंडसर EV पर इसके तहत कोई छूट नहीं है। राज्य और डीलरशिप के आधार पर यह छूट अलग-अलग हो सकती है। बता दें, कार निर्माता अगले महीने से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने जा रही है।
हेक्टर की कीमत: 13.99 लाख रुपये
इस महीने आप MG हेक्टर की खरीद पर 2.70 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। यह गाड़ी 6 वेरिएंट- स्टाइल, शाइन प्रो, सेलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध है। हेक्टर को 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। गाड़ी की कीमत 13.99 लाख से शुरू होकर 22.57 लाख रुपये तक जाती है।
ग्लाॅस्टर की कीमत: 38.80 लाख रुपये
कार निर्माता MG ग्लॉस्टर पर इस महीने सबसे ज्यादा 5.50 लाख रुपये तक की छूट पाने का मौका दे रही है। इस SUV को 2 वेरिएंट्स- शार्प और सेवी में पेश किया गया है। ग्लॉस्टर को 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है, जिसमें 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। यह 7 ड्राइविंग मोड- स्नो, मड, सैंड, इको, स्पोर्ट, ऑटो और रॉक से लैस है। इस गाड़ी की कीमत 38.80 लाख रुपये से शुरू होती है।
एस्टर की कीमत: 9.99 लाख रुपये
MG एस्टर को इस महीने 2.70 लाख रुपये तक की छूट के साथ घर ले जा सकते हैं। यह क्रॉसओवर 5 वेरिएंट्स- स्प्रिंट, शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो में उपलब्ध है। इसमें 2 इंजन विकल्प दिए हैं, जिसमें एक 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट मिलती है। एस्टर की कीमत 9.99 लाख से शुरू होकर 18.08 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।