मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई की गाड़ियां होंगी महंगी, जानिए कब से बढ़ेगी कीमत
नए साल 2025 में नई कार खरीदने वालों को झटका लगने वाला है। लग्जरी कार निर्माताओं के बाद सामान्य कार कंपनियों ने भी कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, JSW MG मोटर्स अगले महीने से कीमतों में 3-4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेंगी। इसके पीछे इनपुट लागत, कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि, उच्च परिचालन व्यय को कारण बताया जा रहा है। आइये जानते हैं कौन-सी कंपनी कितनी कीमत बढ़ाएगी।
मारुति कारों पर इतने बढ़ेंगे पैसे
मारुति सुजुकी: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता जनवरी, 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमत में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कीमत में इजाफा मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा: अगले महीने से महिंद्रा की SUVs महंगी हो जाएंगी। जनवरी, 2025 से गाड़ियाें की कीमत 3 फीसदी तक बढ़ जाएगी। कार निर्माता ने बताया है कि लागत में हुई बढ़ोतरी के एक हिस्से का भार ग्राहकों पर डाला जा रहा है।
हुंडई इतनी बढ़ाएगी कीमत
हुंडई मोटर कंपनी: दक्षिण कोरियाई कंपनी 1 जनवरी, 2025 से अपनी कारों की कीमत में 25,000 रुपये तक वृद्धि करेगी। यह वृद्धि सभी 2025 मॉडल्स पर लागू होगी। JSW MG मोटर्स: अगले साल जनवरी में MG मोटर्स अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी कॉमेट EV, ZS EV, विंडसर EV, एस्टर, हेक्टर और ग्लॉस्टर जैसी गाड़ियां बेचती है। निसान: कार निर्माता अपनी नई निसान मैग्नाइट की कीमत में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी।
लग्जरी कारें भी हो जाएंगी इतनी महंगी
इन कंपनियों के अलावा होंडा और टाटा मोटर्स भी अगले महीने से गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने का विचार कर ही हैं। हालांकि, अभी तक कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी, यह तय नहीं कर पाई है। इससे पहले लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी भी कीमत में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं। इसके साथ ही BMW मोटरराड की प्रीमियम बाइक्स भी अगले साल जनवरी से महंगी हो जाएंगी।