
MG ग्लॉस्टर इस महीने हो गई महंगी, जानिए कितने अधिक चुकाने होंगे दाम
क्या है खबर?
MG मोटर्स ने इस महीने अपनी प्रीमियम SUV ग्लॉस्टर की कीमत में इजाफा कर दिया है। कार निर्माता ने कीमत में 3.79 फीसदी या 1.50 लाख रुपए की वृद्धि की है।
बढ़ी हुई कीमतें MG ग्लॉस्टर के 2-व्हील ड्राइव (2WD) टर्बो डीजल ऑटोमैटिक और 4-व्हील ड्राइव (4WD) ट्विन टर्बो डीजल ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट पर लागू होंगी।
ग्लॉस्टर पर इस साल में दूसरी बार कीमत वृद्धि है। इससे पहले जनवरी में 87,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी।
बढ़ोतरी
अब इतनी हुई ग्लॉस्टर की नई कीमत
MG ग्लॉस्टर 2WD टर्बो डीजल ऑटोमैटिक मॉडल के शार्प 6-सीटर, सेवी और ब्लैक स्टॉर्म के 6 और 7-सीटर वेरिएंट पर समान रूप से 1.5 लाख रुपये बढ़ाए गए हैं।
इसके बाद इनकी कीमत 39.56-41.84 लाख रुपये से बढ़कर 41.06-43.34 लाख रुपये हो गई है।
दूसरी तरफ 4WD ट्विन टर्बो डीजल ऑटोमैटिक के सेवी और ब्लैक स्टॉर्म के 6 और 7-सीटर पर 1.5 लाख रुपये बढ़ाए हैं। इनकी कीमत 44.02-44.73 लाख से बढ़कर 45.52-46.23 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है ग्लॉस्टर
ग्लॉस्टर में इंटरनेट इनसाइड बैजिंग मेटल ब्लैक और मेटल ऐश कलर्स से हाइलाइट किए गए हैं। डार्क थीम को रूफ रेल, स्मोक्ड ब्लैक टेललाइट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश में भी रखा गया है।
इस प्रीमियम SUV में डार्क कलर की थीम वाली लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री रेड स्टिच के साथ आती है।
SUV में ड्यूल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज और वेंटिलेशन फीचर्स के साथ ही ऑल-टेरेन राइडिंग मोड देखने को मिलते हैं।