मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल भारत में दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री, 19,000 से अधिक गाड़ियां बिकी
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता दिग्गज मर्सिडीज-बेंज ने भारत में पिछले साल अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की।
2024 में कंपनी ने 19,565 गाड़ियां बेचीं, जो 2023 की तुलना में 12.4 प्रतिशत अधिक है। यह प्रदर्शन भारत के लग्जरी कार बाजार की 6 प्रतिशत बढ़त से दोगुना तेज है।
मर्सिडीज-बेंज ने 1994 से भारत में काम करते हुए 2 लाख गाड़ियां बेची हैं। खास बात यह है कि इनमें से 1 लाख गाड़ियां पिछले 6 वर्षों में बिकी हैं।
मांग
इलेक्ट्रिक और लग्जरी गाड़ियों की मांग
मर्सिडीज की टॉप-एंड गाड़ियों (TEV) की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर कुल बिक्री का 25 प्रतिशत हो गई। इस श्रेणी में मर्सिडीज-मेबैक S-क्लास, GLS SUV और EQS 580 जैसे मॉडल शामिल हैं।
बैटरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों (BEV) की बिक्री में भी 94 प्रतिशत का इजाफा हुआ। यह कंपनी की कुल बिक्री का 6 प्रतिशत हिस्सा है। 2024 में EQS SUV और मेबैक EQS SUV जैसे नए मॉडल लॉन्च कर कंपनी ने अपनी बाजार स्थिति और मजबूत की।
योगदान
फाइनेंस योजनाओं का बड़ा योगदान
मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2024 में बेची गई गाड़ियों में से 50 प्रतिशत का वित्तपोषण किया।
कंपनी की 'स्टार एजिलिटी' योजना और डिजिटल कागजरहित प्रक्रिया ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इसकी बदौलत कंपनी का पोर्टफोलियो 10,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
आसान फाइनेंस विकल्प और लचीली योजनाओं ने ग्राहकों को मर्सिडीज के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। यह पहल खासतौर पर युवा और वेतनभोगी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय रही।
सफलता
ग्राहकों का रुझान और बाजार में सफलता
मर्सिडीज की रिकॉर्ड बिक्री का कारण ग्राहकों का बदलता रुझान और टिकाऊ गाड़ियों की बढ़ती मांग है। कंपनी के लग्जरी और इलेक्ट्रिक मॉडल ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं।
भारतीय उपभोक्ता, खासकर युवा, मर्सिडीज की नई तकनीकों और पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मर्सिडीज की मजबूत उत्पाद श्रृंखला, टिकाऊ उत्पाद और बेहतर वित्तीय सेवाएं इसे भारत के लग्जरी कार बाजार में शीर्ष पर बनाए हुए हैं।