भारत में उपलब्ध ये 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां देती है सबसे अधिक रेंज
आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारें निश्चित रूप से सफल साबित होंगी। हालांकि, वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भारत काफी पीछे है। चार्जिंग स्टेशनों की कमी और महंगी कीमतें EVs की राह में सबसे बड़ा अवरोध हैं। EV खरीदार की सबसे बड़ी चिंता सिंगल चार्ज में वाहन की ड्राइविंग रेंज है। आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानकारी लाए हैं।
मर्सिडीज-बेंज EQS: सिंगल चार्ज में चलती है 857 किलोमीटर
मर्सिडीज ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS को पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। EQS इलेक्ट्रिक कार कंपनी की भारत में पहली स्थानीय रूप से असेम्बल होने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। इस गाड़ी को EVA आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, डिजिटल LED हेडलाइट्स, क्लोज्ड-ऑफ "पैनामेरिकाना" ग्रिल, वाइड एयर डैम और एक स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। इसमें 107kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है।
किआ EV6: सिंगल चार्ज में चलती है 708 किलोमीटर
किआ इंडिया भी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक किआ EV6 को भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह कार हुंडई के E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे ब्रांड के आयोनिक 5 में भी इस्तेमाल किया जाएगा। भारत में इसे पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में लाया गया है। इसमें 77.4kWh की बैटरी है, जो 229bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगी। इसकी कीमत 60.95 लाख रुपये से शुरू है।
BMW i4: सिंगल चार्ज में चलती है 590 किलोमीटर
BMW ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान कार BMW i4 की भी बिक्री करती है। भारत में यह कार दो वेरिएंट M40 ई-ड्राइव और M50 एक्स-ड्राइव में आती है। i4 में बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मनोरंजन के लिए 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी को 70 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
BYD अट्टो-3: सिंगल चार्ज में चलती है 521 किलोमीटर
BYD अट्टो-3 भी भारत में मौजूद एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी है। यह SUV 60.48kWh बैटरी पैक से लैस है। यह कार मात्र 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। फास्ट चार्जिंग की मदद से इस SUV को मात्र 35 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और इलेक्टॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। इसकी कीमत 34 लाख रुपये से शुरू है।
MG ZS EV देती है 461 किलोमीटर की रेंज
भारत में MG मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार ZS EV को खरीदारों द्वारा अच्छा-खासा पसंद किया गया। 2020 में लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक SUV को इसी साल मार्च में अपडेट किया गया है। नई 2022 MG ZS EV में एक 50.3 kWh का बैटरी पैक है, जिससे एक बार चार्ज होने पर यह कार 461 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 22 लाख से 25.88 लाख रुपये है।